Top Story

अब मध्य प्रदेश में भी शराब पर प्रतिबंध को लेकर विचार चल रहा है

गुजरात और बिहार की तरह अब मध्य प्रदेश में भी शराब पर प्रतिबंध को लेकर विचार चल रहा है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार अगले साल गांधी जंयती तक प्रदेश में शराबबंदी लागू कर सकती है। साथ ही अगले विधान सभा चुनाव में शराबबंदी का मुद्दा बीजेपी के चुनावी घोषणा- पत्र का हिस्सा होगा। मध्य प्रदेश में  2018 में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लकेर शिवराज सरकार अभी से ही तैयारी में जुटती हुई दिख रही है। पार्टी के आंतरिक सूत्रों की माने तो राज्य के मंत्री, नौकरशाहों सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारिक रूप से घोषणा किये बिना शराबबंदी के समर्थन में है। बताया ये भी जा रहा है कि राज्य में कैसे और कब शराबबंदी की जाये इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञों की टीम तैयार की है। यह टीम गुजरात और बिहार में शराबबंदी को लेकर अध्यन करेगी। वहीं शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार के करीबी अधिकारी ने बताया कि व्यावहारिक रूप से देखा जाये तो बिहार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में शराबबंदी के लिए नियम में संशोधन करना बहुत मुश्किल है।