कैलाश सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार चोरी
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घर के कीमती सामानों के साथ उन्हें मिला नोबेल पुरस्कार और साथ दिया गया सर्टिफिकेट भी चोरी कर लिया। कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित कालकाजी वाले फ्लैट में चोरी हुई। चोरी की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैलाश सत्यार्थी को बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर आवाज उठाने के लिए 2014 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ख़बरों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कैलाश सत्यार्थी के चोरी हुए नोबेल पुरस्कार और दूसरे सम्मान बरामद कर लिए हैं. इस मामले में 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। कैलाश सत्यार्थी को मिले नोबेल पुरस्कार की ये वही रेप्लिका है जिसे 7 फरवरी को कालका जी इलाके के अरावली अपार्टमेंट के कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी कर लिया गया था. इसके साथ ही चोरी हुए सभी अवार्ड और गहने भी बरामद कर लिए गए।