Top Story

  

संता बंता के किस्से

संता चुपके से नरक से स्वर्ग में घूस गया,

देवताओ ने पकड़ लिया और खूब
पीटा,

मार खाने के बड़ी मुश्किल से उठा और बोला
.
.
तुम्हारी इन्ही हरकतों से कोई स्वर्ग नहीं आता ।

😜😜😳

 




संता की टांगें नीली पड़ गईं.
.
डॉक्टर – “जहर है ….
काटनी पड़ेंगीं !”
.
टांगें काटकर नकली लगा दी गईं.
दो दिन बाद नकली टांगें भी नीली पड़ गईं.
.
डॉक्टर – “अब बीमारी समझ में आई…..
जीन्स रंग छोड़ती है …. !”
😂😂😂😂😂😂😂😂

--------------------------------------

😩😩😩
एक सरदार के कोई संतान नहीं थी।

उसने खूब मन्नतें मांगी,
नंगे पैर तीर्थ यात्रा पर गया,
भूमि पर सोया,

सारे देवी देवताओं के दर्शन किए,

बहुत दिनों तक उपवास किया, और
अंत में कठिन निर्जला व्रत आरम्भ कर दिया।

तब भगवान् खुद प्रकट हुए
और हाथ जोड़ कर बड़े दीन भाव से बोले..

" पहले शादी तो कर मेरे बाप"
😩😩😫😩