Top Story

गाज़ी अटैक

अंडरवॉटर वॉर पर बनी भारत की पहली मूवी है। इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान एक बीच हुई उस लड़ाई पर है, जिसमें पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि पाकिस्तान आज भी इस लड़ाई से इनकार करता है, लेकिन इस कहानी के ज़रिये फिल्म मेकर्स ने गाजी अटैक की उस लड़ाई को बड़े परदे पर उतारने का भरसक प्रयत्न किया है, जिसे लोग भुला चुके हैं।

गाज़ी अटैक की कहानी को इत्निहास के पन्नों से प्रेरित है, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर इसे उतारने का काम करण जौहर ने किया है। ये मूवी पहले तेलुगू डायरेक्टर संकल्प ने बनाई है, जो उनकी पहली फिल्म है। कहानी अपने आप में देशभक्ति की भावना लोगों में जगाती है।