Top Story

यहाँ लगता है भूतों का मेला

दुनियाभर में न जाने कितने ही तरह के मेले लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कहीं सिर्फ भूतों के लिए मेला लगाया जाता हो. ये हैरान करने वाला आयोजन एमपी के एक जिले में हर साल किया जाता है.

दरअसल छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव ब्लॉक के ग्राम ताल खमरिया में हर साल भूतों के लिए मेला लगता है. इस मेले में दूर-दूर से हजारों लोग प्रेत बाधा दूर करवाने के लिए पहुंचते हैं.

यहां पर तुलसी विवाह के बाद से पांच दिनों तक बुरी आत्माओं के साए से लोगों को मुक्ति दिलाई जाती है.

इसके लिए पीड़ि़तों को एक पेड़ से बांधा जाता है और बाद में पंडित मंत्रों के जरिए उन्हें भूत से मुक्त कर ठीक करता है.

मेला स्थल पर मालनिया माता का एक मंदिर भी है जहां पर प्रेत बाधा से मुक्त हुए पीड़ित को बाद में ले जाया जाता है और वहां पर पूजा अर्चना के बाद लोग अपने-अपने घर लौट जाते हैं. इस मेले में आस पास के 50 गांवों के साथ ही दूर-दूर से भी लोग आते हैं.

पांच दिनों तक चलने वाले इस अंधविश्वास के मेले में शराब भी जमकर बेची जाती है. इतना ही नहीं देर रात तक यहां अलग-अलग तरीकों से लोगों का मनोरंजन भी किया जाता है.

हैरानी वाली बात यह है कि यह सब प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में होता है, फिर भी कोई इस मेले के आयोजन को रोकने की कोशिश नहीं करता, जिस वजह से सालों से भूतों का मेला लगातार लगता आ रहा है.