Top Story

  

दमोह में ATM से निकले बिना नंबर वाले 500 रुपए के नोट

मध्‍य प्रदेश के दमोह में भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से बिना नंबर के 500 रुपए के नोट निकलने हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी के दमोह में एटीएम से जैसे ही 500 रुपए के नोट बिना नंबर के नोट निकलने लगे तो अफरातफरी मच गई। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और उसने एटीएम को बंद करवाया। दमोह में अस्‍पताल चौक के पास स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम से सोमवार को एक शख्‍स पैसा निकालने गए थे। शख्स ने एटीएम से 1000 रुपए निकाले के लिए एटीएम में इंट्री की थी। लेकिन जब एटीएम के 500-500 रुपए के दो नोट बाहर आए तो व्यक्ति की आंखें खुली की खुली ही रह गईं। क्‍योंकि इन 500 रुपए के नोटों पर नंबर ही नहीं था। उनके बाद दो लोगों ने 1000 रुपए के नोट निकाले तो उनके 500 रुपए के नोट भी बिना नंबर के ही थे। अधिकारियों के मुताबिक ये नोट नकली है या नहीं अभी इस बात की जांच की जा रही है।