मध्यप्रदेश सरकार मदरसों का आधुनिकीकरण कराएगी
मध्य प्रदेश सरकार 30 करोड़ रुपये की लागत से मदरसों का आधुनिकीकरण कराएगी। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न योजनाओं पर 48 करोड़ रुपये खर्च करेगी। राज्य सरकार के वर्ष 2017-18 के लिए प्रस्तावित बजट में यह प्रावधान किया गया है। सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा में कम से कम 85 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को सरकार आर्थिक सहायता देगी।
मुख्यमंत्री मेधावी योजना के तहत राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपये से एक अलग कोष बनाएगी। यह योजना आगामी वित्त वर्ष से शुरू होगी। इसके अलावा प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। 110 नए आईटीआई खोले जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 150 रुपये प्रतिमाह बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। सेवारत और पेंशन पाने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी विधवा महिलाओं को राज्य सरकार पेंशन देगी। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अब शिवराज सरकार 30 हजार की जगह 50 हजार रुपये का अनुदान देगी।
वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान देने का भी ऐलान किया है। यह वेतनमान 1 जुलाई 2016 से मिलेगा। लेकिन इसका नकद भुगतान जुलाई 2017 से शुरू होगा। सरकार ने पेंशनरों को भी सातवें वेतनमान का लाभ देने का ऐलान किया है। लेकिन यह कब से मिलेगा यह वित्तमंत्री ने स्पष्ट नहीं किया है। बजट में वित्त मंत्री ने समाज के हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। साथ ही हर विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है।
Source: NBT
मुख्यमंत्री मेधावी योजना के तहत राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपये से एक अलग कोष बनाएगी। यह योजना आगामी वित्त वर्ष से शुरू होगी। इसके अलावा प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। 110 नए आईटीआई खोले जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 150 रुपये प्रतिमाह बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। सेवारत और पेंशन पाने वाली महिलाओं को छोड़कर सभी विधवा महिलाओं को राज्य सरकार पेंशन देगी। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अब शिवराज सरकार 30 हजार की जगह 50 हजार रुपये का अनुदान देगी।
वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान देने का भी ऐलान किया है। यह वेतनमान 1 जुलाई 2016 से मिलेगा। लेकिन इसका नकद भुगतान जुलाई 2017 से शुरू होगा। सरकार ने पेंशनरों को भी सातवें वेतनमान का लाभ देने का ऐलान किया है। लेकिन यह कब से मिलेगा यह वित्तमंत्री ने स्पष्ट नहीं किया है। बजट में वित्त मंत्री ने समाज के हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। साथ ही हर विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है।
Source: NBT