ब्राजील के प्रेसिडेंट ने भूत से डरकर अपना घर छोड़ा
हमेशा भूत प्रेत की बातें तो होती रहती हैं लेकिन पहली बार सुनने को मिला है कि भूत की वजह से किसी देश के राष्ट्रपति को अपना घर ही छोड़ना पड़ा हो। जी, हां ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा कि बुरी आत्माओं और भूतों के कारण उन्हें ब्राजील की राजधानी में स्थित अपने आधिकारिक घर को छोड़ना पड़ रहा है।
ब्राजील के साप्ताहिक अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। आपको बता दें कि ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, मैं यहां सो नहीं पाता हूं, यहां पर ऊर्जा नहीं मिलती है।मीडिया के अनुसार उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था।
Source: आजतक