भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग के दौरान नहीं हुआ था ब्लास्ट
मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट को पुलिस ने आतंकी घटना बताया है। इस घटना में 8 यात्री घायल हो गए थे, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। घटना के संबंध में अब तक 3 लोगों को पिपरिया से गिरफ्तार किया जा चुका है। मध्य प्रदेश के आईजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) मकरंद देवासकर ने कहा, 'भोपाल-उज्जैन यात्री ट्रेन में हुआ विस्फोट आतंकी हमला था।' उन्होंने आगे बताया, 'यह आईईडी ब्लास्ट था। तीन लोगों को पिपरिया से गिरफ्तार किया गया है।' बता दें कि धमाके के बाद कोच में आग लग गई। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद ट्रेन को दो डिब्बों को छोड़ ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
इस मामले के तार लखनऊ और कानपुर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस दिशा में कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने भोपाल-उज्जैन ट्रेन विस्फोट मामले में कहा कि पुलिस अच्छे से अपना काम कर रही है। वे सतर्क हैं।
इस मामले के तार लखनऊ और कानपुर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस दिशा में कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने भोपाल-उज्जैन ट्रेन विस्फोट मामले में कहा कि पुलिस अच्छे से अपना काम कर रही है। वे सतर्क हैं।