अवैध रिश्तों के खुलासे ने एक शख्स की जान ली
इंदौर: रविवार ९ मॉर्च २०१७ सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विकासनगर में कुछ लोग 40 वर्षीय किशोर सिर्सिया का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे हैं। बताया गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते बेड से गिरकर हो गई है। पुलिस के मुताबिक शरीर पर घी मल दिया गया था और अंतिम संस्कार की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई थीं। पुलिस ने जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, तो रिपोर्ट में खुलासा हो गया कि मौत हार्ट अटैक से नहीं, गला दबाने से हुई है। खुलासे के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया व जांच शुरू कर दी गई।
पूछताछ से पता चला कि रविवार को घर पर किशोर के अलावा 38 वर्षीय साली सीमा बाई व उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल सिर्सिया ही था। करीब 4 बजे राहुल ने अपनी मां को अंकल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। जिसके बाद से राहुल और किशोर के बीच झड़प हुई। इस झड़प में सीमा ने किशोर को पीछे से पकड़ा व राहुल की मदद कर किशोर को मौत के घाट उतार दिया। अपराध छिपाने के लिए दोनों ने बताया कि किशोर ने आत्महत्या की है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।
साभार: NBT
पूछताछ से पता चला कि रविवार को घर पर किशोर के अलावा 38 वर्षीय साली सीमा बाई व उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल सिर्सिया ही था। करीब 4 बजे राहुल ने अपनी मां को अंकल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। जिसके बाद से राहुल और किशोर के बीच झड़प हुई। इस झड़प में सीमा ने किशोर को पीछे से पकड़ा व राहुल की मदद कर किशोर को मौत के घाट उतार दिया। अपराध छिपाने के लिए दोनों ने बताया कि किशोर ने आत्महत्या की है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।
साभार: NBT