Top Story

मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर

भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनो शराब की दुकानों के खिलाफ जन आक्रोश चरम पर है। नये वित्तीय वर्ष में शराब की नई दुकानों के खुलने के साथ ही उनके खिलाफ जन आन्दोलन शुरू हो गये हैं। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शराब की दुकानों के खिलाफ हिंसक आंदोलन हुये है।

महिलाओं की अगुवाई में हो रहे इन आंदोलनों के चलते सरकार कटघरे में है लेकिन वह न तो प्रदेश में शराबबंदी पर विचार कर रही है और न ही शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द करने पर राजी है। एक मोटे अनुमान के हिसाब से शराब से राज्य सरकार को हर साल करीब 7 हजार करोड़ रुपये की आय होती है।

हालत यह है कि नये वित्तीय वर्ष के पहले 8 दिन में ही शराब की दुकानों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। खासतौर पर महिलाएं आगे आ रही है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में पालदा क्षेत्र में खुली शराब की दुकान हटाने के लिये लोगों ने तेजा जी चौक पर चक्का जाम किया।

स्रोत: NBT