Top Story

नौवां मीडिया खबर मीडिया कॉन्क्लेव और एसपी सिंह स्मृति व्याख्यान

मीडिया खबर का आयोजन

25 जून 2017 को नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सभागार में होगा नौवां मीडिया खबर मीडिया कॉन्क्लेव और एसपी सिंह स्मृति व्याख्यान , 2017।

यह सामारोह भारत में आधुनिक टेलीविजन पत्रकारिता के जनक स्वर्गीय एसपी सिंह की याद में हर साल की तरह इस बार भी 'एस.पी.सिंह' को याद करते हुए 'मीडिया खबर मीडिया कॉन्क्लेव और एस.पी.सिंह स्मृति व्याख्यान' के संगम के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में ऑनलाइन, प्रिंट और टेलीविजन के दिग्गज पत्रकार और संपादक शामिल रहेंगे। इस बार यह दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा जिसमे पहले सत्र का विषय रहेगा 'टेलीविजन न्यूज़ के रास्ते पर ऑनलाइन पत्रकारिता' और दूसरे सत्र का विषय रहेगा "ऑनलाइन ख़बरों का बाज़ार, व्यापार और संभावनाएं"। कॉर्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार निमिष कुमार करेंगे।

स्थान, समय व सम्पर्क
दिनांक : 25 जून, 2017 समय : 1 बजे से
स्थान : मल्टीपरपस हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नयी दिल्ली, नजदीकी मेट्रो स्टेशन : जोर बाग़