मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी 23 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी. इस हादसे में 23 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं. यह हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुआ. कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी जो कि खतौली के पास पटरी से उतर गई और इसके पांच डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन हादसे में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं.
भारी-भरकम क्रेनों और गैस कटरों का इस्तेमाल
खतौली मुजफ्फरनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर है. पीएसी, एटीएस और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. भारी-भरकम क्रेनों और गैस कटरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को बचाव के काम में मदद करते देखा गया. मुजफ्फरनगर के अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम के फोन नंबर हैं - 0131-2436918, 0131-2436103 और 0131-2436564. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि रेल मंत्रालय एवं राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन हादसे में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं.
भारी-भरकम क्रेनों और गैस कटरों का इस्तेमाल
खतौली मुजफ्फरनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर है. पीएसी, एटीएस और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. भारी-भरकम क्रेनों और गैस कटरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय लोगों को बचाव के काम में मदद करते देखा गया. मुजफ्फरनगर के अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम के फोन नंबर हैं - 0131-2436918, 0131-2436103 और 0131-2436564. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि रेल मंत्रालय एवं राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.