बैतूल के कलाकारों की अपनी फिल्म है दुनिया ख़तम हो रही है
बैतूल, छिंदवाड़ा: बैतूल के स्थानीय कलाकारों का प्रयास काबिले तारीफ है या फिल्म दुनिया ख़तम हो रही है, अभी तक फिल्म को स्थानीय सिनेमाघरों में काफी सराहना मिली है और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद भी आ रही है| इस फिल्म को लेकर न सिर्फ कलाकारों और निर्माताओं में उत्साह है बल्कि दर्शकों में भी यह फिल्म अपनापन जगाती है | फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आये, और सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची कुछ दृश्यों व संवादों पर चलाई लेकिन अब फिल्म सफलता पूर्वक प्रदर्शित की जा रही है|
https://youtu.be/kG7BCSO4Sdc
https://youtu.be/kG7BCSO4Sdc