Top Story

केजरीवाल जी के राजनीति में आने के बाद राजनीति में ईमानदारी का स्तर

केजरीवाल जी की ईमानदारी से जुड़े कुछ मज़ेदार बातें - पढ़कर आप भी हँस पड़ेंगे

  1. राजा हरिशचंद्र ने अपनी छाती पर केजरीवाल जी के नाम का टैटू गुदवा रखा था। नहाने के बाद शीशे के सामने खड़े होकर हरिशचंद्र जब भी सरसों का तेल लगाते थे, तो छाती पर गुदा केजरीवाल जी का टैटू देखकर उन्हें ईमानदार बने रहने की प्रेरणा मिलती थी।

  2. ऑफिस से घर जाते समय एक बार ट्रैफिक सिग्नल रेड लाइट पर अटक गया, तो केजरीवाल जी सारी रात सिग्नल पर ही खड़े रहे।

  3. केजरीवाल जी इकलौते आदमी हैं जो दूधवाले को दूध में डाले गए पानी के पैसे भी अलग से देते हैं।

  4. एक बार टीवी एंकर ने कहा- 'कहीं जाइएगा नहीं' और तभी लाइट चली गई, इसके बाद केजरीवाल जी दो दिन तक टीवी के आगे बैठे रहे।

  5. बचपन में बहुत शरारत करने वाले एक बच्चे के गले में उसके मां-बाप ने केजरीवाल जी के नाम का ताबीज़ डाला था। आगे चलकर वो बच्चा संस्कारी आलोकनाथ बाबूजी के नाम से जाना गया।

  6. कमरे में अकेले होने पर भी छींक आने पर वो 'सॉरी' कहना नहीं भूलते।

  7. कम लोग जानते हैं कि खुद पर अंडा फेंकने वाले लोगों के नाम पूछकर केजरीवाल जी उनके घर जाकर अंडों के पैसे देकर आते हैं। एक बार एक कार्यकर्ता ने केजरीवाल जी पर फेंके गए टमाटर को ऑमलेट में डाल दिया तो केजरीवाल जी ने उसके सामने पार्टी छोड़ने या उल्टी कर ऑमलेट निकालने की शर्त रख दी थी।

  8. ये जानने के लिए 'मेरे मन में क्या है', केजरीवाल ने अपने खिलाफ ही एक आरटीआई लगा रखी है।

  9. वो आरोपी को कभी छोड़ते नहीं। एक बार एक बिल्ली उनकी रसोई में भगोने से दूध पी गई थी। केजरीवाल जी ने उसका स्कैच जारी कर इंटरनेट पर डाल दिया था और आज उसके खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में मुआवज़े के लिए केस चल रहा है।