Top Story

बस खाई में गिरी सभी यात्री सुरक्षित निकले

केदारनाथ जा रही मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी एक बस टिहरी- घनसाली मोटर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। लेकिन सचेत रहने की वजह से  बस के खाई में गिरने से पहले ही सभी 43 यात्री बस से बाहर निकल गए। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यात्रियों का कहना था कि भगवान ने ही सभी के प्राणों की रक्षा की है।

टिहरी -घनसाली मोटर मार्ग पर बुधवार को गंगोत्री से केदारनाथ जा रही थी। दोपहर दो बजे के करीब पडागली गांव के पास दूसरे वाहन हो साइड देने के चक्कर में बस का अगला हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया और पुस्ते मे धंस गया। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन 43 यात्री बस से बाहर निकल आए। इसके बीस मिनट बाद बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर घनसाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घनसाली थाना अध्यक्ष किशन टम्टा ने बताया कि सभी 43 यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें एक स्थानीय होटल में ठहराया गया है। दूसरी बस मंगवाई गई। जिससे उन्हें भेजा जाएगा।