Top Story

अर्नाल्ड - हॉलीवुड अभिनेता को जब गली में सोना पड़ा

प्रसिद्ध अभिनेता अर्नाल्ड ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमे वे गली में लगी अपनी ही ताम्बे की मूर्ति के नीचे सोते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, जिस पर उन्होंने दुःखी होकर लिखा है की "वक़्त कैसे बदल जाता है"

यह लिखने काकारण यह नहीं है की अब उनकी उम्र ढल रही है बल्कि यह है की जब होटल  खोला गया था तब उसके सामने अर्नाल्ड की एक ताम्बे की प्रतिमा लगवाई। उस समय होटल के अधिकारीयों ने यह बात कही की आप यहाँ कभी भी आ सकते हैं और आपके नाम पर कमरा एक कमरा उपलब्ध रहेगा।  किन्तु हल ही अपना आधिकारिक पद छोड़ने के बाद जब वे होटल पहुंचे तो होटल के अधिकारीयों ने उनके साथ बहस करते हुए यह कहकर कमरा देने से इंकार कर दिया की होटल के सभी कमरे भरे हुए हैं।

नाराज़ अर्नाल्ड ने एक स्लीपिंग कवर लिया और अपनी प्रतिमा के नीचे सोकर यह सन्देश देने का प्रयास किया की समय हमेशा एक जैसा नहीं होता, जब उनके पास आधिकारिक पद था तब सभी उन्हें सलाम करते थे लेकिन आज जब वे पद पर नहीं है तो लोग अपने किये हुए वादे भी नहीं निभाते।  इसीलिए अपने पद और ताकत पर कभी भी भरोसा मत करो, वे हमेशा साथ नहीं रहते।