धारावाहिक महाकाली के दो अभिनेताओं सहित तीन लोगो की मुंबई सड़क हादसे में मौत
ठाणे : मुंबई के निकट पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद उच्च राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दो अभिनेताओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मनोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गगन कंग (38) और अरिजित लवानिया (30) की मौत हो गयी. उन्होंने एक पौराणिक टीवी धारावाहिक में काम किया था. तीसरे पीड़ित की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित एक शूटिंग खत्म कर अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार चिल्लर फाटा के निकट करीब 10 बजे एक ट्रक से टकरा गई. इस क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी. टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित एक शूटिंग खत्म कर अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार चिल्लर फाटा के निकट करीब 10 बजे एक ट्रक से टकरा गई. इस क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी. टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.