स्वचछता अभियान में चान्दामेटा को बनायेगे नम्बर 1
परासिया। चान्दामेटा नगर परिषद के अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल ने सफाई कर्मचारियो की बैठक ली। बैठक में श्री अग्रवाल ने नगर की सफाई व्यवसथा को चुस्त दुरूस्त बनाने को कहा उन्होने कहा कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की ढील नही दी जायेगी। स्वच्छता अभियान में नगर को प्रदेश में नम्बर एक पर लाने का लक्ष्य रखा गया। श्री अग्रवाल ने सफाई पर्यवेक्षक को नियमित सफाई की रणनीति बनकार कर कार्य करने के साथ ही कचरा गाडी को प्रत्येक घर के सामने से कचरा एकत्र करने हेतु निर्देश दिये गयें। उन्होने स्वच्छता को सफल बनाने के लियें नगर की जनता से सहयोग का आव्हान किया है।