Top Story

नीति आयोग का उच्च स्तरीय दल 18 सितम्बर को भोपाल में

भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर श्री रमेशचन्द उच्च स्तरीय दल के साथ 18 सितम्बर को अपने भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ त्रिवार्षिक कार्य-योजना पर चर्चा करेंगे। प्रो. रमेशचन्द अपने दल के साथ पूर्वान्ह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास में चर्चा करेंगे।

दोपहर में नीति आयोग का दल मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और राज्य शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा। इस दौरान नीति और राज्य योजना आयोग का प्रजेंटेशन भी होगा।

अपरान्ह में नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेशचन्द अपना प्रेजेंटेशन देने के साथ ही अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव कृषि, जल संसाधन, ऊर्जा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करेंगे।

शाम को नीति आयोग का दल स्वैच्छिक संगठनों, शिक्षाविदों और सिविल सोसायटी के सदस्यों से चर्चा करेगा। विध्यांचल भवन स्थित राज्य योजना आयोग के कार्यालय में शाम को प्रो. रमेशचन्द और उच्च स्तरीय दल राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन काश्यप के साथ बैठक करेगा।