Top Story

घर बैठे बने १३० करोड़ के मालिक - सन 1990 में लिए थे २० हज़ार शेयर

नयी दिल्ली:  इसे कहते हैं कि जब ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, दिल्ली के रहने वाले रवि और उनके दादा जी के लिए यह कहावत सच साबित हो गयी है। रवि के दादाजी ने सन 1990 में MRF कंपनी के 20000 शेयर खरीदे थे पिछले बीते सालों में उन्होंने इन शेयर के बारे में कुछ भी पता नहीं किया हाल ही में एक टीवी शो पर जब रवि ने अपने दादाजी के खरीदे हुए शेयर सर्टिफिकेट को बेचने के बारे में पूछा तो बात सामने आई रवि ने बताया कि उसके दादा जी ने सन 1990 में MRF के 20000 शेयर खरीदे थे और वह आज उन्हें बेचना चाहते हैं सन 1990 में 20,000 कुछ ज्यादा नहीं थी लेकिन आज उन की कीमत वर्तमान बाजार भाव के हिसाब से लगभग 130 करोड़ रुपए बनती है।

रवि के दादाजी ने 1990 में जो एक छोटा सा पौधा लगाया था वह आज बढ़कर विशाल फलदार वृक्ष बन गया है शेयरों की कीमत आज के बाजार के हिसाब से 130 करोड़ रुपए है अगर वह इसे कुछ और समय के लिए अपने पास रखते हैं तो अगले कुछ वर्षों में इनकी कीमत और भी अधिक हो जाएगी। यह खबर शेयर मार्केट में निवेश करने वाले उन तमाम निवेशकों के लिए एक सबक है और प्रेरणा है जो जल्दबाजी में गलतियां करते हैं अगर बाजार में थोड़ा संयम बरता जाए तो आपका रुपया आपको बहुत अच्छी रिटर्न देगा।

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=UWd9qzDXJuM&feature=youtu.be[/embed]