Top Story

इस कालेज में बीएससी के 36 में से केवल 3 विद्यार्थी ही पास हो सके

परासिया: सागर विष्वविद्यालय ने बीएससी छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया है। परासिया के बादल भोई कालेज में बीएससी अंतिम सेमेस्टर के 36 विद्यार्थियों में से केवल 3 पास हुए है। शेष 33 विद्यार्थी फिजिक्स में फेल कर दिए गए। एक साथ इतने सारे लोगों के फिजिक्स में फेल कर दिए जाने से विद्यार्थी परेषान है।

आज उन्होंने कालेज में संगठित होकर इस निर्णय का विरोध किया। वे कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे है। गौतरलब है कि दो से तीन नंबरों से विद्यार्थी फेल हुए है। कहीं न कहीं कापियां चैक करने में गडबडी होने की बात विद्यार्थी कर रहे है। कालेज के टापर विद्यार्थी भी इन विषयों में फेल कर दिए गए है। विद्यार्थियों का कहना है कि एक साथ इतने लोग परीक्षा में फेल नहीं हो सकते।

गौतरलब है कि पेंचव्हेली कालेज में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। उस मामले में कालेज की गडबडी सामने आई थी। जितने अंक सीसी के दिए जाने थे। उसके पूर्णांक का भ्रम षिक्षकों का था। जिसके चलते उन्होंने कम पूर्णांकों में से विद्यार्थियों को अंक दे दिए।इससे विद्यार्थी फेल हो गए थे। अब इस मामले को लेकर विद्यार्थी जांच की मांग कर रहे है।