Top Story

रायन इंटरनैशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या - स्कूल बस के कंडक्टर ने अपराध कबूला

मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया

मुख्यमंत्री खट्टर ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इस घटना पर खेद है, इस पर हमने रिपोर्ट मांगी है प्रदेश के सभी स्कूलों को अलर्ट जारी करेंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह अपने दो बच्चों को रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह 7:50 बजे स्कूल गेट पर छोड़कर गए थे। सात साल का बेटा दूसरी क्लास में पढ़ता था और बेटी 5वीं की छात्रा है। स्कूल आने पर बेटी सीढ़ियों से अपनी क्लास में चली गई। लेकिन स्कूल प्रबंधन का दावा है कि बच्चा शुक्रवार को क्लास में नहीं पहुंचा था।  वहीं स्कूल की एक टीचर ने बताया कि करीब सुबह  8:00 बजे वह दो अन्य टीचरों के साथ खड़ी थी। इसी दौरान माली दौड़कर आया और बोला, जल्दी चलिए मैम टॉयलेट में एक बच्चा गिरा हुआ है। यह सुनकर टीचर घबरा गई और तुरंत भागकर टॉयलेट के पास पहुंची तो देखा कि बच्चे का बैग तो बाहर गैलरी में स्कूल बैग पड़ा था और अंदर बच्चा लहूलुहान हालत में था। इसके साथ बच्चे के पास एक चाकू भी पड़ा है। यह देखकर टीचर बेहद डर गई और उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी बाकी टीचर्स को दी। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुष्कर्म नहीं कर पाया तो मार डाला  

  • पुलिस ने जब आरोपी कंडक्टर अशोक ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

  • पुलिस के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश की थी।

  • जब बच्चे ने विरोध किया तो आरोपी कंडक्टर ने उसे मार डाला।

  • बताया जा रहा है आरोपी कंडक्टर करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मासूम के कत्ल की साजिश पूर्व नियोजित थी।


टॉइलट में मिला छात्र का शव, बस कंडक्टर गिरफ्तार

  • जब पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और सबसे पहले स्कूल के सीसीटीवी को जब्त किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, उसमें स्कूल बस का कंडक्टर अफरातफरी में भागता नअर आया। शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


दो बार किए गए वार 

  • बताया जा रहा है कि बच्चे के गले पर तेजधार हथियार से दो वार किए गए थे। पहले वार से गर्दन पर हल्का कट लगा।

  • इसके बाद काफी ताकत के साथ दूसरा वार किया गया। इससे उसकी गर्दन से लेकर कान तक गहरा जख्म हो गया।

  • पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि जिस चाकू से बच्चे की हत्या की गई वह कोई आम चाकू नहीं बल्कि काफी बड़े साइज का बेहद धारदार था।

  • हत्यारे के वार से साफ है कि उसका मकसद जान लेना ही था। ज्यादा खून बहने से मौत हुई।