Top Story

  

नरेन्द्र मोदी के बचपन के संघर्ष की कहानी फिल्म - हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित गुजराती फिल्म ''हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू'’ बच्‍चों के लिए प्रेरणाश्रोत होगी: अनिल नरयानी


बॉलीवुड निर्देशक अनिल नरयानी का कहना है कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित उनकी आने वाली गुजराती फिल्म ''हूँ नरेन्द्र मोदी बनवा मांग छू'' बच्चों के लिये बेहद प्रेरणाश्रोत होगी। अनिल नरयाणी इन दिनों फिल्म ''हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू'' बना रहे हैं। अनिल नरयानी ने फिल्म की चर्चा करते हुये कहा , “‘हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी मोटिवेशनल है। इस कहानी को खास कर बच्‍चों और युवाओं को ध्‍यान में रखकर हमने तैयार किया है। हम इस फिल्‍म में उनकी कहानी को इस तर‍ह से पेश कर रहे हैं, जिससे फिल्‍म को देखने और समझने वाले दर्शक मोटिवेट हो। और उन्‍हें ये भी समझ में आये कि नरेंद्र मोदी देश की भलाई के लिए क्‍या चाहते हैं, क्‍यों चाहते हैं और कैसे चाहते हैं। मुझे लगता है कि आज देश का हर बच्‍चा नरेंद्र मोदी बनना चाहता है। अनिल अनिल नरयानी ने कहा, “वास्‍तव में जो रियल है, फिल्‍म में हमने वही दिखाने की कोशिश की है। मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी फिल्‍म के नहीं,पूरे देश के हीरो हैं। वे अभी देश के लिए बहुत अच्‍छा कर रहे हैं। क्‍योंकि वे मेरे भी हीरो हैं, इसलिए मुझे लगा कि उनके जीवन के संघर्ष को पर्दे पर लाना चाहिए। इसमें मुझे कोई परेशानी या डर जैसा कुछ नहीं लगा। मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी के व्‍यक्तिव से भारत की नई पीढ़ी प्रेरणा ले।

इस फिल्‍म में मुख्‍य रूप से तीन गाने हैंजो मोटिवेशनल हैं। गुजरती फिल्म हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ फिलहाल गुजरात के दर्शकों के लिए बना रहा हूं। हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की इंस्‍पायरिंग कहानी देश भर में जाये। पहले तो इसे टारगेट के अनुसार 17 नंवबर को गुजरात में ही रिलीज करने की योजना है। साथ ही अन्‍य भाषाओं में डब करने की कोशिश होगी। काव्य मूवी प्रोडक्शन और श्री अर्थ प्रोडक्‍शन के बनैर तले बन रही गुजराती फिल्‍म हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’ बनी है। इस फिल्‍म की शूटिंग मुख्‍य रूप से गुजरात के अहमदाबादवडोदरा और सूरत में हुई हैजहां पीएम नरेंद्र मोदी का बचपन बीता है । इसके अलावा वे 6-7 हिंदी फिल्में भी कर चुके हैं। इस गुजरती फिल्म हू नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू’  में ओंकार दास,अनेशा सैयदकरण पटेल और हीराल मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के निर्माता पवन पोद्दार और तान्या शर्मा है ! इस गुजरती फिल्म में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के पिता का किरदार आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म पीपली  लाइव में मुख्य भूमिका निभा चुके फेमश अभिनेता ओंकार दास ने किया है । फिल्‍म में फरीद दाबरी और दिव्‍य कुमार ने गाने गाये हैं जो दर्शको को बहुत पसंद आने वाले है। इस फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

[slide-anything id='2122']