Top Story

नकली किन्नर बनकर लड़की के अपहरण की कोशिश

राजधानी भोपाल में शनिवार को एक चौका देने वाली खबर सामने आई है भोपाल की हबीब गंज इलाके की अरेरा कॉलोनी में एक नकली किन्नर में बहला-फुसलाकर एक लड़की को किडनैप करने की कोशिश की। पीड़ित लड़की सातवीं क्लास की छात्रा है व अरेरा कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की पोती है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति नकली किन्नर बनकर रिटायर्ड अधिकारी के घर पहुंचा, आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। गोपी ने छात्रा को उसकी हर इच्छा पूरी करने का झांसा दिया जब छात्रा को शक हुआ तो उसने तत्काल फोन कर अपनी मां को घटना की जानकारी दी बेटी का फोन सुनकर मां तत्काल घर पहुंची इससे पहले की आरोपी फरार हो पाता उसे धर दबोचा गया।
तत्काल पुलिस को बुलाया गया और लड़की ने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई स्थानीय लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा बताया जा रहा है कि आरोपी Maruti वैन लेकर आया था और सूत्रों के अनुसार आरोपी खुश लड़की के अपहरण की फिराक में था।

लोगों के द्वारा यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह कोई गैंग हो सकता है जो कि पूरे भोपाल में सक्रिय है क्योंकि जिस प्रकार की तैयारियों के साथ वह व्यक्ति वहां पर आया था उससे इस संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता है। देखना यह है कि पुलिस के द्वारा की जा रही तफ्तीश में क्या निकलकर आता है।