Top Story

भाजपा की चुनावी तैयारियां शुरू - पांच बूथ एक प्रभारी

परासिया: अजय विश्नोई ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र। भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। बूथ लेबल की हो रही तैयारियो की कडी में संस्कार लान परासिया में कार्यशाला हुई। पांच बूथ एक प्रभारी को लेकर हुई कार्यशाला को भाजपा के प्रभारी तथा पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सम्बोधित किया। अजय विश्नोई ने पंाच बूथ एक प्रभारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुयें कहा कि हमें बूथ स्तर तक अपनी तैययारी करनी है। हर बूथ में हमारे कार्यकर्ता काम करें। इसके लियें पंाच बूथो पर एक प्रभारी होगा। कार्यशाला में भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार,पूर्णकालिक किरण धारकर,पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया,पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कपूर,जिला उपाध्यक्ष कमलेश मालवी,जिला मंत्री सीमा विश्वकर्मा,किसान मोर्चा के संजय,मोतीलाल राय,बालकिशन चैरसिया,शहरी मण्डल अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामतीरथ यादव, उमरेट मण्डल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी एवं शहरी मण्डल परासिया, ग्रामीण मण्डल परासिया एवं उमरेट मण्डल के सभी बूथ प्रभारियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला का  संचालन गणेश देशमुख तथा आभार प्रर्दशन भाजपा के शहरी मंडल अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी ने किया।