रावनवाडा में स्वाइन फ्लु से मौत का संदेह
परासिया। रावनवाडा में मुकेश यादव नामक व्यक्ति की स्वाइन फलू से मौत का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ विभाग की टीम ने एहतियातन जांच शिविर लगाकर लोगो की जांच की। जांच के साथ दवाईया वितरित की गई। वार्ड क्रमांक 1 की आंगनवाडी में लगाये गये शिविर में मृतक मुकेश यादव के परिवार के चार लोगो की जांच की गई। चारो लोग सर्दी खांसी से पीडीत पाये गयें। सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परासिया रिफर किया गया। गांव में जांच के दौरान सर्दी खांसी के 12 ,बुखार के 3, और अन्य दस मरीज मिलें। 310 लोगो को स्वाइन फलू से बचाव के लियें हौम्योपैथी की दवा पिलाई गई।
डा विवेक नागपुरे, फार्मासिस्ट इम्तियाज अली, संजय मालवीय, अनिल पुरिया, एएनएम सीमा बरकडे,कंचन इवनाती, पार्वती उइके के द्वारा जांच की गई।
डा विवेक नागपुरे, फार्मासिस्ट इम्तियाज अली, संजय मालवीय, अनिल पुरिया, एएनएम सीमा बरकडे,कंचन इवनाती, पार्वती उइके के द्वारा जांच की गई।