पाथरखेडा बना वेकोलि बैडमिंट चैंपियन - वणी नार्थ को पराजित किया
परासिया: पाथाखेड़ा की टीम अन्तरक्षेत्रीय बेडमिंटन टीम चेम्पियनशिप की विजेता रही। पाथाखेड़ा की टीम ने वणी नार्थ को पराजित किया। पेंच स्टाफ क्लब परासिया में अन्तरक्षेत्रीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में डब्लूसीएल के दसो क्षेत्रो की खिलाडियो ने भाग लिया। विजेता उपविजेता खिलाडियों को पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डब्लूसीएल के डायरेक्टर पर्सनल डाक्टर संजयकुमार थें। कार्यक्रम में नागपुर मुख्यालय से आये जीएम सिविल अमरेन्द्र कुमार, जीएम आई आर श्री घोस, विधायक सोहन वाल्मिक, एके सिंग, रामकेरा यादव, उपस्थित थें।
अंतर क्षेत्रिय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पाथाखेडा टीम चैम्पियन रही। टीम चैम्पियन शिप में पाथाखेडा विजेता तथा वणी नार्थ उपविजेता रही। डबल्स में पाथोखड ने कन्हान को पराजित कर विजेता रही। पुरूष एकल में पाथाखेडा के अनुराग विजेता,नार्थवणी के सुधीर किस्ती उपविजेता, महिला एकल में उमरेठ की अंजु बोस विजेता, परमजीत उपविजेता रही। महिला डबल्स में अंजु बोस, परमजीत कौर विजेता, तथा कमरूनिशा, नंदा उबनारे उपविजेता रही। वेटरनस में बल्लारपुर के सपनदासविजेता, चन्द्रपुर के एस के शेडे उपविजेता, डबल्स में प्रदेप लोधे, उज्वेल चांदेकर विजेता, सपनदास एलोली उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक दुर्गा चैरसिया, नसमी, तथा रत्नेश दुबे सह निर्णायक आदर्श आग्रे ,अशविन आग्रे, फैजान, राजा, रेहान, तथा मारूफ खान थें।
कोयले का भविष्य सुरक्षित है बिजनेस के तरीके बदल गये है - संजय कुमार
प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुयें डब्लू सी एल के डायरेक्टर पर्सनल संजय कुमार ने खेल के साथ साथ कोयला उद्योग की स्थिति पर भी चर्चा की। डॉ. कुमार ने कहा कि कोयला उद्योग का भविष्य सुरक्षित है। पर बदले परिवेश में बिजनेस के तरीके बदल गये है। बेचने वाले को खरीदने वाले की मांग पूरी करनी पडती है। डा कुमार ने कहा कि चुनोतिया के बीच भी डब्लू सी एल बेहतर काम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि वेलफेयर के लियें डब्लू सी एल ने नये कदम उठाये है। उन्होने कहा कि हम अपने कामगारो का ख्याल रखेगे तो उद्योग की स्थिति अपने आप सुधरेगी। डायरेक्टर पर्सनल ने खेल को बढावा देने की बात कहते हुयें कहा कि अब हमने निर्णय लिया है कि खेल गतिविधियो की जिम्मेदारी खिलाडियो को दी जायेगी। खिलाडी ही खिलाडी के बारे में सोचेगे हम मदद करेगें। उन्होने कहा कि खिलाडियो को खेल से जोडने तथा ग्रामीण खेलो को बढावा देने की बात कही। कार्यक्रम को पेंच के महाप्रबंधक सुहासपांडया,रामकेरा यादव आदि ने सम्बोधित किया।
आश्रितो के बच्चो को भी मौका मिले - विधायक
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुयें विधायक सोहन वाल्मिक ने कहा कि खेल गतिविधियो में आश्रितो के बच्चो को भी मौका मिलें। उन्होने ग्रामीण खिलाडियो को मदद करने की बात कहते हुयें कहा कि संसाधन न होने से खेल प्रतिभाये आगे नही बढ पाती है। श्री वाल्मिक ने ब्लेक डायमंड फुटबाल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी।
अंतर क्षेत्रिय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पाथाखेडा टीम चैम्पियन रही। टीम चैम्पियन शिप में पाथाखेडा विजेता तथा वणी नार्थ उपविजेता रही। डबल्स में पाथोखड ने कन्हान को पराजित कर विजेता रही। पुरूष एकल में पाथाखेडा के अनुराग विजेता,नार्थवणी के सुधीर किस्ती उपविजेता, महिला एकल में उमरेठ की अंजु बोस विजेता, परमजीत उपविजेता रही। महिला डबल्स में अंजु बोस, परमजीत कौर विजेता, तथा कमरूनिशा, नंदा उबनारे उपविजेता रही। वेटरनस में बल्लारपुर के सपनदासविजेता, चन्द्रपुर के एस के शेडे उपविजेता, डबल्स में प्रदेप लोधे, उज्वेल चांदेकर विजेता, सपनदास एलोली उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक दुर्गा चैरसिया, नसमी, तथा रत्नेश दुबे सह निर्णायक आदर्श आग्रे ,अशविन आग्रे, फैजान, राजा, रेहान, तथा मारूफ खान थें।
कोयले का भविष्य सुरक्षित है बिजनेस के तरीके बदल गये है - संजय कुमार
प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुयें डब्लू सी एल के डायरेक्टर पर्सनल संजय कुमार ने खेल के साथ साथ कोयला उद्योग की स्थिति पर भी चर्चा की। डॉ. कुमार ने कहा कि कोयला उद्योग का भविष्य सुरक्षित है। पर बदले परिवेश में बिजनेस के तरीके बदल गये है। बेचने वाले को खरीदने वाले की मांग पूरी करनी पडती है। डा कुमार ने कहा कि चुनोतिया के बीच भी डब्लू सी एल बेहतर काम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि वेलफेयर के लियें डब्लू सी एल ने नये कदम उठाये है। उन्होने कहा कि हम अपने कामगारो का ख्याल रखेगे तो उद्योग की स्थिति अपने आप सुधरेगी। डायरेक्टर पर्सनल ने खेल को बढावा देने की बात कहते हुयें कहा कि अब हमने निर्णय लिया है कि खेल गतिविधियो की जिम्मेदारी खिलाडियो को दी जायेगी। खिलाडी ही खिलाडी के बारे में सोचेगे हम मदद करेगें। उन्होने कहा कि खिलाडियो को खेल से जोडने तथा ग्रामीण खेलो को बढावा देने की बात कही। कार्यक्रम को पेंच के महाप्रबंधक सुहासपांडया,रामकेरा यादव आदि ने सम्बोधित किया।
आश्रितो के बच्चो को भी मौका मिले - विधायक
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुयें विधायक सोहन वाल्मिक ने कहा कि खेल गतिविधियो में आश्रितो के बच्चो को भी मौका मिलें। उन्होने ग्रामीण खिलाडियो को मदद करने की बात कहते हुयें कहा कि संसाधन न होने से खेल प्रतिभाये आगे नही बढ पाती है। श्री वाल्मिक ने ब्लेक डायमंड फुटबाल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी।