Top Story

पहले घर में घुस कर महिला को चाकुओं से गोदा फिर की आत्महत्या

26 वर्षीय महिला को पर चाकुओं से हमला हमलावर आरोपी फरार महिला गंभीर हालत में कन्हान चिकित्सालय में भर्ती




परासिया। जुन्नारदेव पुलिस थाना अंतर्गत डूंगरिया पुलिस चौकी के समीप वेकोलि कर्मचारी विशन यदुवंशी की 26 वर्षीय पत्नी पूजा यदुवंशी लगभग 12:30 बजे दोपहर को घर में घरेलू कार्य कर रही थी इसी बीच रवि नामक एक युवक घर पर आया एवं महिला के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया महिला के गले में एवम पेट व पीठ में चाकू के निशान पाए गए हैं महिला को गंभीर अवस्था में डब्ल्यूसीएल के कन्हान चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती किया गया है जहां में थाना प्रभारी के के अवस्थी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है आरोपी की तलाश के लिए घेराबंदी की जा रही है तथा कथित आरोपी महिला के पति की मोटरसाइकिल लेकर फरार हुआ।

मामले में नया मोड़ आया - आरोपी के पीपल के पेड़ पर से कूद कर आत्महत्या करने का अनुमान


जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में कोयला खदान कर्मचारी की पत्नी को चाकुओं से गोदने के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी युवक ने पेड़ से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं महिला की उपचार के लिए नागपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।

वेकोलि कर्मचारी बीसन यदुवंशी की 26 वर्षीय पत्नी पूजा यदुवंशी को रवि नामक एक युवक ने घर में घुसकर और चाकुओं से हमला कर दिया था। महिला के गले में पेट व पीठ में चाकू के वार से गंभीर चोटें आई थी। महिला को गंभीर अवस्था में डब्ल्यूसीएल के कन्हान चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती किया गया था। जहां से उसे नागपुर उपचार के लिए भेजा जा रहा था। महिला की रास्ते मे मौत होने की खबरें है।

दोपहर बाद आरोपी युवक का शव डुंगरिया पांच नंबर के आगे हेटी गांव के समीप जंगल में पेड़ के नीचे पाया गया। आरोपी युवक रवि द्वारा एक बड़े पीपल के पेड़ पर चढ़ कर वहां से कूद कर आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। युवक का शव पीपल पेड़ के नीचे पड़ा पाया गया है । डूंगरिया पुलिस एवं जुन्नारदेव पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है।