सोनू त्यागी की बॉलीवुड में नयी पारी
मुम्बई : पुरस्कार प्राप्त विज्ञापन फिल्म्स निर्देशक, लेखक और निर्माता सोनू त्यागी फिल्म प्रॉडक्शन एण्ड सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कम्पनी, एप्रोच इंटरटैन्मेंट द्वारा एक अनाम फिल्म के साथ बॉलीवड में धमाकेदार इंट्री करने के लिये तैयार हैं। यह फिल्म प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और जल्द ही अमल में लाई जाएगी। इस फिल्म का प्रॉडक्शन एप्रोच इंटरटैन्मेंट के बैनर तले किया जाएगा। यह फिल्म अपने स्वयं के बैनर तले एक प्रथम बालीवुड प्रोजेक्ट के रूप में होगी।
सोनू त्यागी मुम्बई में कार्यरत एक प्रख्यात लेखक, विज्ञापन फिल्म निर्देशक और निर्माता है। वे बॉलीवुड के कईं प्रॉडक्शन, क्रिएटिव, डायरेक्शन, मार्केटिंग और लाइन प्रॉडक्शंस के साथ संबद्ध रहे हैं। सोनू त्यागी ने पत्रकारिता, विज्ञापन प्रबंधन और फिल्म निर्माण का अध्ययन किया और मनोविज्ञान में स्नातक होने के बाद बहुत ही कम उम्र में अपनी स्वयं की कम्पनी की स्थापना की। फिल्मी दुनिया से जुड़ने से पहले उन्होंने भारत की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में कॉपीराइटर एवं अकाउंट एक्ज़िक्यूटिव के रूप में कार्य किया। वे पिछले 6 वर्षों से विज्ञापन फिल्मों में लेखक एवं निर्देशन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
सोनू त्यागी ने ‘‘द बिज़ इंडिया-2010’’ पुरस्कार प्राप्त किया जो वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ बिजनेस द्वारा दिया गया। उनके द्वारा पहले से ही कईं विज्ञापन फिल्मों और संगीत वीडियो का निर्माण किया गया है। सोनू त्यागी बॉलीवुड में कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्य कर रहे हैं और भारत में कई बॉलीवुड फिल्मों और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन फिल्मों में लाइन निर्माता के रूप में भी उनके द्वारा कार्य किया गया है। उन्होंने उपन्यास भी लिखा है और उनका अगला उपन्यास ‘वन साइडेड लव’ अगले महीने लांच होने वाला है। उन्होंने 40 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में लेखन, निर्देशन, लाइन प्रॉडक्शन और विपणन में अपनी सेवाएं दी हैं।
फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी इंट्री के संबंध में बोलते हुए सोनू त्यागी ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान स्क्रिप्ट पर केंद्रित रहेगा और इसके लिये हमें पर्याप्त समय देना होगा, इसलिये हम एक बेहतर तरीके से चीजों का निर्माण कर सकते हैं। यह फिल्म पश्चिम उत्तरप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी कहानी एक गैंगस्टर के आसपास घूमती है। हम पहले से ही बॉलीवुड में कुछ लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ सम्पर्क में हैं, जो इस परियोजना के लिए उत्सुक हैं लेकिन हमने अभी तक कास्टिंग तय नहीं किया है। जैसे ही स्क्रिप्ट का हिस्सा खत्म होगा, हम कास्टिंग और अन्य चीजों पर काम करना शुरू कर देंगे। हमारी स्क्रिप्ट का केंद्र फिल्म का हीरो होगा और यह एक एमोशनल ड्रामा होगी जो पश्चिम उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक गैंगस्टर के आसपास घूमेगी।’’
एप्रोच इंटरटैन्मेन्ट इस फिल्म का निर्माण करेगा, जो सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, फिल्म प्रॉडक्शंस, एडवरटाइज़िंग फिल्म प्रॉडक्शंस एवं फिल्म विपणन में व्यापार करता है। प्रोडक्शन हाउस, एप्रोच इंटरटैन्मेंट को सफल बनाने के लिये एक साथ मिलकर एक अच्छी रचनात्मक टीम तैयार करेंगे।
भारत में तेजी से बढ़ती सेलेब्रिटी मैनेजमेंट एवं फिल्म्स प्रॉडक्शंस कम्पनी अपने सेलेब्रिटी मैनेजमेंट अनुभव के साथ टीवी चैनल्स के लिये नए शोज़ का निर्माण करेगी। एप्रोच इंटरटैन्मेन्ट की योजना अगले दो सालों में भारत की प्रमुख प्रॉडक्शन कम्पनी के रूप में स्थापित होने की है। फिल्म्स प्रॉडक्शंस कम्पनी का उद्देश्य बॉलीवुड के शीर्ष निर्देशकों, सिनेमेटोग्राफर्स, लेखको, आर्ट डायरेक्टर्स, अभिनेताओं को अलग-अलग शैली की फिल्मों के निर्माण हेतु पूरी तरह से एकीकृत लाइन प्रॉडक्शंस सेवाओं की पेशकश करना है। इस प्रॉडक्शन हाउस द्वारा पहल से ही कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा फिल्म निर्माताओं को बोर्ड लाया गया है। दो युवा विज्ञापन फिल्म निर्देशक और क्रिएटिव कंस्ल्टेंट पहले से ही बोर्ड पर हैं।
फिल्म प्रोडक्शन की पहल पर टिप्पणी करते हुए एप्रोच इंटरटैन्मेंट के सीईओ ने कहा, ‘‘एप्रोच इंटरटैन्मेंट एक प्रमुख सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, इवेंट और इंटरटैन्मेंट मार्केटिंग फर्म है और नियमित रूप से विज्ञापन फिल्मों और फिल्मों का निर्माण करते रहते हैं। फिल्म्स प्रॉडक्शन भारत में एक अच्छा क्षेत्र है जिसकी नए सॉफ्टवेयर्स ने मांग और बढ़ा दी है। विज्ञापन एजेंसी और विज्ञापन उद्योग के रूप में हमारी एक मजबूत पृष्ठभूमि रही है। हमने पहले से ही भारत में कुछ विज्ञापन एजेंसियों के साथ नियमित रूप से प्रॉडक्शन संबंधी कार्य के लिये करार किया है। सोशल मीडिया और टीवी के लिये बहुत ही अभिनव और रचनात्मक अवधारणाओं पर काम करने के साथ हमारा विरल फिल्म्स प्रॉडक्शन डिविजन भारत में शीर्ष विज्ञापन फिल्म्स प्रॉडक्शन कम्पनी होगा।’’
लेखक, विज्ञापन फिल्म निर्देशक और निर्माता सोनू त्यागी बॉलीवुड में निर्देशक के रूप में शुरुआत कर रहे हैं
सोनू त्यागी मुम्बई में कार्यरत एक प्रख्यात लेखक, विज्ञापन फिल्म निर्देशक और निर्माता है। वे बॉलीवुड के कईं प्रॉडक्शन, क्रिएटिव, डायरेक्शन, मार्केटिंग और लाइन प्रॉडक्शंस के साथ संबद्ध रहे हैं। सोनू त्यागी ने पत्रकारिता, विज्ञापन प्रबंधन और फिल्म निर्माण का अध्ययन किया और मनोविज्ञान में स्नातक होने के बाद बहुत ही कम उम्र में अपनी स्वयं की कम्पनी की स्थापना की। फिल्मी दुनिया से जुड़ने से पहले उन्होंने भारत की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में कॉपीराइटर एवं अकाउंट एक्ज़िक्यूटिव के रूप में कार्य किया। वे पिछले 6 वर्षों से विज्ञापन फिल्मों में लेखक एवं निर्देशन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
सोनू त्यागी ने ‘‘द बिज़ इंडिया-2010’’ पुरस्कार प्राप्त किया जो वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ बिजनेस द्वारा दिया गया। उनके द्वारा पहले से ही कईं विज्ञापन फिल्मों और संगीत वीडियो का निर्माण किया गया है। सोनू त्यागी बॉलीवुड में कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्य कर रहे हैं और भारत में कई बॉलीवुड फिल्मों और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन फिल्मों में लाइन निर्माता के रूप में भी उनके द्वारा कार्य किया गया है। उन्होंने उपन्यास भी लिखा है और उनका अगला उपन्यास ‘वन साइडेड लव’ अगले महीने लांच होने वाला है। उन्होंने 40 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में लेखन, निर्देशन, लाइन प्रॉडक्शन और विपणन में अपनी सेवाएं दी हैं।
फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी इंट्री के संबंध में बोलते हुए सोनू त्यागी ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान स्क्रिप्ट पर केंद्रित रहेगा और इसके लिये हमें पर्याप्त समय देना होगा, इसलिये हम एक बेहतर तरीके से चीजों का निर्माण कर सकते हैं। यह फिल्म पश्चिम उत्तरप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी कहानी एक गैंगस्टर के आसपास घूमती है। हम पहले से ही बॉलीवुड में कुछ लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ सम्पर्क में हैं, जो इस परियोजना के लिए उत्सुक हैं लेकिन हमने अभी तक कास्टिंग तय नहीं किया है। जैसे ही स्क्रिप्ट का हिस्सा खत्म होगा, हम कास्टिंग और अन्य चीजों पर काम करना शुरू कर देंगे। हमारी स्क्रिप्ट का केंद्र फिल्म का हीरो होगा और यह एक एमोशनल ड्रामा होगी जो पश्चिम उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक गैंगस्टर के आसपास घूमेगी।’’
एप्रोच इंटरटैन्मेन्ट इस फिल्म का निर्माण करेगा, जो सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, फिल्म प्रॉडक्शंस, एडवरटाइज़िंग फिल्म प्रॉडक्शंस एवं फिल्म विपणन में व्यापार करता है। प्रोडक्शन हाउस, एप्रोच इंटरटैन्मेंट को सफल बनाने के लिये एक साथ मिलकर एक अच्छी रचनात्मक टीम तैयार करेंगे।
भारत में तेजी से बढ़ती सेलेब्रिटी मैनेजमेंट एवं फिल्म्स प्रॉडक्शंस कम्पनी अपने सेलेब्रिटी मैनेजमेंट अनुभव के साथ टीवी चैनल्स के लिये नए शोज़ का निर्माण करेगी। एप्रोच इंटरटैन्मेन्ट की योजना अगले दो सालों में भारत की प्रमुख प्रॉडक्शन कम्पनी के रूप में स्थापित होने की है। फिल्म्स प्रॉडक्शंस कम्पनी का उद्देश्य बॉलीवुड के शीर्ष निर्देशकों, सिनेमेटोग्राफर्स, लेखको, आर्ट डायरेक्टर्स, अभिनेताओं को अलग-अलग शैली की फिल्मों के निर्माण हेतु पूरी तरह से एकीकृत लाइन प्रॉडक्शंस सेवाओं की पेशकश करना है। इस प्रॉडक्शन हाउस द्वारा पहल से ही कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा फिल्म निर्माताओं को बोर्ड लाया गया है। दो युवा विज्ञापन फिल्म निर्देशक और क्रिएटिव कंस्ल्टेंट पहले से ही बोर्ड पर हैं।
फिल्म प्रोडक्शन की पहल पर टिप्पणी करते हुए एप्रोच इंटरटैन्मेंट के सीईओ ने कहा, ‘‘एप्रोच इंटरटैन्मेंट एक प्रमुख सेलेब्रिटी मैनेजमेंट, इवेंट और इंटरटैन्मेंट मार्केटिंग फर्म है और नियमित रूप से विज्ञापन फिल्मों और फिल्मों का निर्माण करते रहते हैं। फिल्म्स प्रॉडक्शन भारत में एक अच्छा क्षेत्र है जिसकी नए सॉफ्टवेयर्स ने मांग और बढ़ा दी है। विज्ञापन एजेंसी और विज्ञापन उद्योग के रूप में हमारी एक मजबूत पृष्ठभूमि रही है। हमने पहले से ही भारत में कुछ विज्ञापन एजेंसियों के साथ नियमित रूप से प्रॉडक्शन संबंधी कार्य के लिये करार किया है। सोशल मीडिया और टीवी के लिये बहुत ही अभिनव और रचनात्मक अवधारणाओं पर काम करने के साथ हमारा विरल फिल्म्स प्रॉडक्शन डिविजन भारत में शीर्ष विज्ञापन फिल्म्स प्रॉडक्शन कम्पनी होगा।’’