Top Story

रेल हादसे के पीड़ितों के लिए खोले रेस्टोरेंट के दरवाज़े

मेरठ: मुजफ्फरनगर के एक रेस्तरां के मालिक योगेंद्र कुमार त्यागी सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसका कारण उनकी दरियादिली है जो उन्होंने  उत्तर प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ा कर दिखाया। योगेंद्र ने ट्रेन हादसे में पीड़ित यात्रियों और उनके परिवार के लोगों को खाना खिलाने के साथ वह अपने रेस्तरां में रुकने के लिए जगह भी दी।

जानकारी के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद त्यागी खुद घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद की स्थिति देखकर उन्होंने अपने स्तर पर पीड़ित लोगों की मदद की ठानी। योगेंद्र त्यागी ने बताया कि शनिवार को मैंने अपने 'द वुड रेस्ट्रॉन्ट' के फर्निचर्स को निकलकर वहां यात्रियों के लिए रुकने की जगह बना दी। साथ ही  सोशल मीडिया साइट्स पर "जरूरतमंद लोग उनके रेस्ट्रॉन्ट में मदद के लिए आ सकते हैं" यह मेसेज पोस्ट किया। अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढ़ने आए 30 से अधिक लोग उनके रेस्तरां में रात को ठहरने के लिए रुके।

योगेंद्र कहते हैं, 'शनिवार को जब मैं दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचा तो वहां के हालात देखकर बेचैन हो गया। ज्यादातर लोग अपना सामान हादसे में खो चुके थे और और लोग अपने परिवार के सदस्यों को इधर-उधर बदहवास होकर ढूंढ़ रह थे। इसलिए मैंने सोचा कि ईश्वर ने मुझे लोगों की मदद का मौका दिया है और मुझे हादसे के वक्त इनकी मदद करनी चाहिए।'