Top Story

एक गांव जहाँ नशा करने पर मिलती है सज़ा - देना पड़ता है जुर्माना

मध्यप्रदेश में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ नशा करने पर जुर्माने की सजा मिलती है। जुर्माना भी छोटी-मोटी राशि का नहीं, शराब का सेवन करते पाए जाने पर पन्द्रह सौ और नशे में हुड़दंग करने पर पच्चीस सौ रूपये का जुर्माना देना होता है। यह गाँव है बड़वानी जिले का ग्राम देवली। नशा करने वालों की यह सजा ग्रामसभा ने तय की है।

आज देवली गाँव की आस-पास के गाँवों में निराली ही छवि है। यहाँ स्वच्छता और शांति का माहौल है। देवली गाँव की नशामुक्ति की यह अनूठी पहल ग्रामीण आजीविका परियोजना के प्रशिक्षकों की समझाईश और फलिया बैठकों का नतीजा है।

विशेष ग्राम सभा में ग्रामवासियों तथा ग्रामीण आजीविका परियोजना के संयुक्त सहयोग से यह निर्णय लिया गया । नशामुक्ति के लिए लोगों को समझाईश और गाँव में नशामुक्ति का संकल्प भी सूचना-पटों पर लगाया गया, जिस पर दण्ड राशि का भी उल्लेख है।

ग्राम की निवासी अमिता बाई सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि गाँव में गृह कलह की वजह शराब होती थी। इससे मुक्ति के बाद अब घरों में प्रेम और सौहार्द का वातावरण है।

प्रतिबंध के बाबजूद शराब पीते या बेचे जाने पर जुर्माने में वसूली राशि से गाँव के जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। इसके लिए समिति भी बनाई गई है। समिति ने जुर्माने की राशि से 50 हजार वसूले। इस राशि से समिति द्वारा रतन को मकान बनाने के लिए 20 हजार और आशाराम को 25 हजार रूपये की सहायता किराना दुकान खोलने के लिए दी गई है। खुद शराब का सेवन करते पकड़ाया रतन जुर्माने के बाद नशे से कोसों दूर है दूसरी ओर आशाराम की दुकान में बीड़ी-सिगरेट प्रतिबंधित है।