Top Story

बडकुही समस्याओं पर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

परासिया। बडकुही महिला कांग्रेस ने नगर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देेते हुयें वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। समस्या का निराकरण न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई। महिला कांग्रेस ने सौपे गये ज्ञापन में नालियों की प्रतिदिन सफाई,दवाईयां का छिड़काव,झाडू लगाकर कचरे की साफ-सफाई वाडे क्र 8 में काली रथापना रथल की साफ-सफाई, समस्त वार्डो में गाजर धास उन्मूलन,वाडे क्र 5 मे सुअरो का आंतक है, जिससे र-वाइन फ्लू बीमारी का खतरा बढ रहा है। महिला कांग्रेस ने तत्काल इन समस्याओं के निराकरण की माग की। ज्ञापन सौपने वालो में महिला नगर अध्यक्ष निसरत जबी  (रानी खान )नगर अध्यक्ष निसार खान, संजय राय, गोपाल संभारे, ब्रदीप्रसाद, बंटी खान, मुकेश जौहर, बालतौस,आरती राज, पूनम तथा वार्ड की महिलायें उपस्थित थी।