Top Story

दी डुराथन- २०१७ में बन्नी के साथ चीता यग्नेश शेट्टी

मुंबई: बच्चों और माता-पिता के फॅमिली रन 'दी डुराथन- २०१७का आयोजन डुरासेल कंपनी,  टाइम्स निए और यूनिवर्सल कारपोरेशन लिमिटेड मिलकर १२ नवंबर २०१७ को बैंडस्टैंडबांद्रा(वेस्ट),मुंबई में किया है।जिसके इवेंट पार्टनर 'चिता जीत कुन डू'है। 'चिता जीत कुन डूके चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यग्नेश शेट्टी है। इस डुराथन मुंबई के लगभग २० स्कूल जैसे क़ि रयान इंटरनेशनल स्कूलएस. एम. शेट्टी इंटरनेशनल स्कूलजी. एम. शेट्टी इंटरनेशनल स्कूलमुलजीभार्इ मेहता इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि के बच्चे हिस्सा ले रहे है। जिनको यग्नेश शेट्टी दौड़ने भागने की कला सीखा रहे है और रेस के लिए तैयार कर रहे है। डुरासेल के आइकोनिक सिंबल बन्नी के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रर्म में भी हिस्सा ले रहे है। इसके बारे में सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यग्नेश शेट्टी कहते है," इससे लोगो में सुबह चलनेभागने और दौड़ने की भावना पैदा होगी। इससे लोगों की हेल्थ अच्छी होगी।हमलोग मिलकर तरह तरह के कार्यक्रम कर रहे है। जोकि खासकर के बच्चों को काफी पसंद आ रहा है। मैं लोगों से निवेदन करूँगा कि वे इसमें रजिस्ट्रेशन करवाए और 'दी डुराथन- २०१७हिस्सा ले।"