Top Story

हनीप्रीत पहली बार मिडिया के सामने - कहा उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र

नई दिल्लीः गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पहली बार मिडिया के सामने आई है। राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में पुलिस को हनीप्रीत की तलाश थी, साथ ही हनीप्रीत पर राजद्रोह का केस भी दर्ज है। पुलिस को शक था कि हनीप्रीत कहीं नेपाल के रास्ते देश से बाहर ना चली जाए, इसीलिए पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश के लिए भारत-नेपाल सीमा तक में पोस्टर लगवाए थे। सामने आने के बाद हनीप्रीत ने खुद को बेकसूर बताया है। हनीप्रीत ने कहा है कि वह अपना पक्ष पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सामने रखेंगी। राम रहीम की बेहद करीबी रहीं हनीप्रीत ने कहा है वो इस पूरे मामले में कानूनी सलाह लेंगी।
हनीप्रीत ने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र था

हनीप्रीत ने अपने और राम रहीम के रिश्ते पर भी सफाई दी। हनीप्रीत ने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र था। बातचीत में हनीप्रीत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है और वह 26 अगस्‍त से फरार थी। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल, राजस्‍थान और मुबंई सहित कई जगहों पर छापे मार चुकी थी। पिछले दिनों उसने दिल्‍ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।