Top Story

लास वेगास में अमेरिका के इतिहास में गोलीबारी की सबसे भयानक घटना

लास वेगास में एक संगीत महोत्सव में एक बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध गोलियां दागने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा घायल होने की खबर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, लास वेगास मेट्रो पुलिस के शेरिफ जोसेफ लोमबाडरे ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस खबर की पुष्टि की। लोमबाडरे ने ज्यादा जानकारी दिए बिना हमलावर के मारे जाने की बात भी बताई। गोलीबारी शहर के मैंडाले बे कसिनो के पास रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल (संगीत महोत्सव) में रात 10.30 बजे गोलीबारी करने वाला शख्‍स स्‍थानीय शख्‍स ही था।
अमेरिका के इतिहास में गोलीबारी की सबसे भयानक घटना रही है.

गोलीबारी के कारण शहर के मैक्करन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर अस्थायी रूप से रोक लगा लगाए जाने के बाद उड़ान सेवाएं सीमित रूप से फिर शुरू कर दी गई है। कर्सफील्ड पुलिस विभाग के कई ऑफ ड्यूटी अधिकारियों ने गोलीबारी की घटना देखी। घटना में एक अधिकारी भी घायल हुआ है। लास वेगास पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि वे फिलहाल अतिरिक्त हमलावर की तलाश नहीं कर रहे हैं। लास लेगास (नेवादा) में हिंसक घटना के मद्देनजर फेसबुक ने सुरक्षा जांच फीचर शुरू किया है, ताकि घटना वाले इलाके में मौजूद लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे सकें।

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने लास वेगास गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, लास वेगास में हुई भयानक शूटिंग के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मेरी संवेदना और सहानुभूति. भगवान आपका भला करे!