Top Story

मुम्बई में यहाँ मिलते हैं आकर्षक और मनमोहक 'करवा'



मुंबईकरवा चौथ का पर्व रविवार ८ अक्टूबर २०१७ को है जोकि उत्तर भारतीयों द्वारा काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है।इस अवसर पर मुंबई के मालाड (पश्चिम) में स्थित सुप्रसिद्ध `एम.एम.मिठाईवाला' ने इस त्योहार के अवसर पर उपयोग आनेवाली मठरी (स्वाली), सुतार फैनी, भुजिया,करवा के कई तरह के मिठाई और नमकीन बनवाया है। साथ में लोगों के लिए पूजा में उपयोग आनेवाली अभोई आठे व लक्ष्मी के पूजा के पन्ने का भी इंतज़ाम किया है। जिससे लोगों को पूजा का सामान व मिठाई, नमकीन इत्यादि खरीदने में आसानी हो। इनके यहाँ का करवा देखने लायक है, शायद यह केवल इसके यहाँ ही मुंबई में मिलता हो। जोकि लोटे के आकर का शक्कर का बना है और बहुत ही आकर्षक और मनमोहक दिखता है और जिसके दाम छोटे का ४० रूपया, मीडियम का ५० रूपया और बड़े करवा का ६० रूपया प्रति नग है।

एम एम मिठाईवाला के मालिक श्री मनमोहन गुप्ता का मानना है कि हम लोग त्योहार के हिसाब से लोगो के लिए मिठाई और नमकीन बनाते है, जिससे लोगों को जगह जगह भटकना ना पड़े। यदि आप अच्छी व ताजी मिठाईयां, नमकीन, डॉयफ़्रूट और करवा चौथ का सामान खरीदना चाहते हैं तो `एम.एम.मिठाईवाला' के यहां फोन नंबर २८८९ ९५०१ पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें - कब मनाया जाता है करवा चौथ का व्रत