Top Story

योग के साथ नशा मुक्ति पर काम करेगा खेडापति योग संस्थान

परासिया। योग सिखाकर लोगों को रोगमुक्त करने के अभियान में लगा खेडापति योग संस्थान अब नशा मुक्ति के क्षेत्र में भी काम करेगा। आज माँ खेडापति योग सेवा संस्थान के द्वारा समाज में फैली कुरीति जैसे शराब, धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से लोगों को दूर करने का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्थान का मानना है कि 9 साल से 21 साल तक के युवा नशे से सर्वाधिक प्रभावित हैं। नौजवान जो देश का भविष्य है वही नशे में लिप्त है। जिनका ना तो शारीरिक, न मानसिक और न आध्यात्मिक विकास हो रहा है वरन् विनाश की ओर जा रहे है। ऐसे में न तो समाज का विकास हो रहा है और न ही धर्म व देश का।

हमारा देश जो कि विकसित होने की दिशा में है जिसमें हमारे देश में नौजवान 65 प्रतिशत है वही मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग रहेंगे तो देश कैसे विकसित होगा । नौजवानों की दशा को दिशा देने के लिए योग समिति ने नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की है । संस्था ने बताया कि अश्यिन के तहत सबको शपथ दिलाई गई। जिसमें कुछ लोगों ने नशा छोड़ा व कुछ लोगों ने संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार रखें एवं गीत गाये व हास्य कलाकारों का हास्य के द्वारा धूम्रपान निषेध का संदेश दिया। जिसमें मुख्य रूप से यश चांदवानी, अमित जौसफ, यासिफ खान स्वामी प्रेम बादशाह ने अपनी बात रखी । इस कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई, माँ का मंत्र जाप व योग ध्यान तत्पश्चात दीप जलाकर दीपावली मिलन समारोह मनाया गया । नशा न करें तो योग करें। गीतों के द्वारा योग करके एवं कराके सबको समझाया गया। इस कार्यक्रम में रानू कश्यप एवं चंद्रकांत श्सारे ने योग कराया । इस कार्यक्रम में सानिया बेग एवं लक्की डेहरिया द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया। समिति द्वारा नशा मुक्ति अभियान नुक्कड़ नाटक द्वारा स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया जायेगा।