हनीप्रीत सरेंडर से पहले ही गिरफ़्तार - भटिंडा में ही छुपी हुई थी
साध्वियों से बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार रही हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को मंगलवार को हरयाणा पुलिस ने सरेंडर से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। उसे एक महिला ने कई दिनों से छिपा रखा था, इस महिला का नाम सुखदीप बताया जा रहा है। वहीं, हनीप्रीत की तलाश में पुलिस नेपाल में कई दिनों तक खाक छानती रही पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत को सुखदीप ने ही छिपा रखा था उधर, दूसरी ओर कई राज्यों की पुलिस हनीप्रीत की तलाश में खाक छानती रही।
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने आजतक को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत जीरकपुर-पटियाला रोड से चंडीगढ़ की तरफ जा रही है। इसके बाद एसआईटी हेड मुकेश ने अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया और ३ अक्टूबर को दिन के करीब 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ गाड़ी में एक और महिला थी। दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी।
बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 'वांछित' 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए।
हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने आजतक को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत जीरकपुर-पटियाला रोड से चंडीगढ़ की तरफ जा रही है। इसके बाद एसआईटी हेड मुकेश ने अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया और ३ अक्टूबर को दिन के करीब 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ गाड़ी में एक और महिला थी। दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी।
बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 'वांछित' 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए।