निर्माता- निर्देशक राज सहगल की पहली हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़ फेक फेस'
ईशान सिने मल्टीमीडिया के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़ फेक फेस' की शूटिंग तत्त्वा लाइफ कैंपस,कर्जत, पिंगल्स, मुंबई में चल रही है।जिसकी शूटिंग २५ दिनों तक चलेगी।निर्माता-निर्देशक राज सहगल की पहली हिंदी फीचर फिल्म है,जोकि सस्पेंस थ्रिलर है।
निर्माता- निर्देशक राज सहगल की बतौर निर्माता तथा निर्देशक यह पहली फिल्म है। इसके पहले वे कई फिल्मों में कई लोगों को सहायक निर्देशक रह चुके है।इसके बाद 'जाएं कहाँ?', ' तुम देना साथ मेरा' इत्यादि जैसे सुपरहिट कई धारावाहिकों का निर्देशन किया। अब वे अपनी पहली फिल्म 'गुस्ताख़ इश्क़ फेक फेस' का निर्माण और निर्देशन कर रहे है।फिल्म की एक एक चीज पर बहुत बारीकी से ध्यान देकर यह फिल्म बना रहे है। इसके लिए कर्जत के पिंगल्स में शूटिंग कर रहे है, जहाँ पर बहुत अच्छा लोकेशन और प्राकृतिक पेड़ पौधा,पहाड़, तालाब, बंगलो इत्यादि है। इस फिल्म के लिए सुपर हिट और बड़ी फिल्मों के कैमरामैन अनिल ढांडा को राज ने लिया है। फिल्म के हर पहलू पर पूरा ध्यान दिया है।इसमें कुछ पुराने और कुछ नए टैलेंटेड युवा प्रतिभाशाली लोगों को लिया है,क्योकि उनको फिल्म जनवरी में शूटिंग पूरी कर उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन और उसके बाद गर्मियों की छुट्टी में रिलीज़ करने का प्रोग्राम निर्माता- निर्देशक राज सहगल ने बनाया है।
निर्माता- निर्देशक राज सहगल कहते है," इस फिल्म में एक बड़े अमीर व्यक्ति को दिखाया है, जोकि अपनी बीबी के पैसे पर अय्यासी करता है। और उसके जीवन में एक दूसरी लड़की आ जाती है। और फिर फिल्म में क्या होता है? उन लोगों के जीवन में क्या क्या होता है ? वही दिखाया है। यह एक बहुत अच्छी फिल्म बन रही है। इसमें चार गाने है। मैं अपनी तरफ से बहुत अच्छी कोशिश की है, जोकि फिल्म में लोगों को देखने को मिलेगा। "
ईशान सिने मल्टीमीडिया के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता - निर्देशक राज सहगल है। इसके कैमरामैन अनिल ढांडा है, संगीतकार डॉ. विजय भावे ( बी. प्रयोग) है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार नीरज भारद्धाज, प्रिया सचान,दिव्यरत्न सिंह, तोरल शाह, अंकुर शर्मा, प्रीति शर्मा, प्रकृति शर्मा, सौमेंद्र, अंगद शेट्टी इत्यादि है।
Directed by Raj Segal's first Hindi suspense thriller film 'Gustakh Ishq Fake Face'