काले माफियाओं पर रावनवाडा पुलिस की बडी कार्रवाई पकडे ट्रेक्टर, बंद खदानों का है कोयला
परासिया। रावनवाडा क्षेत्र के बडे कोल माफियाओं की बैखौफ खुदाई पर आज रावनवाडा थाना प्रभारी निवेदिता सोनी ने बडी कार्रवाई की। अपनी दबंगता के लिए पहचान रखने वाली थाना प्रभारी निवेदिता सोनी ने ट्रेक्टरों को पकडकर उन पर कार्रवाई की।
थाना प्रभारी निवेदिता सोनी ने कोयले से भरे चार ट्रैक्टरो को घेराबन्दी करके ग्राम बरांगातेली से पकड़ा। जिसमे शलु सरेआम पिता मंगल सिंग, अरविन्द उईके पिता किशोरी उईके, जितु उईके पिता सदराम, मोनू मरकाम पिता मंशाराम, भगचन्द पिता मोहन धुर्वे को ट्रैक्टर के साथ पकड़ा गया। रात्रि में ईन ट्रैक्टर को एक एक करके पकड़ा गया। ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर चलाको को पकड़ा गया ट्रैक्टरो को शिवपूरी थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है। इस कार्रवाई में शिवपुरी थाना प्रभारी निवेदिता सोनी, एएसआई पीएस कौसले, सन्दीप बघेल, राजकुमार धुर्वे, छोटेलाल उईके, ग्राम रक्षा समिति सदस्य राहुल डेहरिया, ओमकार बॉक्सर, आनंद धुर्वे’ उपस्थित रहे।
रावनवाडा थाना क्षेत्र में कमलेश कैथवास का नाम एक बडे कोल माफिया के रूप में जाना जाता है। जब भी पुलिस कार्रवाई करती है। कमलेश का र्ट्रेक्टर जरूर पकडाता है। इस बार भी तीन ट्रेक्टर कमलेश के द्वारा चलवाए जाने और एक ट्रेक्टर राकेश केशरवानी के द्वारा चलाए जाने का बताया जा रहा है। राकेश केशरवानी बीते सीजन में छिंदा पेंच नदी के पार अवैध खदान का संचालन करता था। पुलिस से नागरिकों ने इन कोयला माफियाओं के खिलाफ बडी कार्रवाई कर ट्रेक्टर राजसात करने की मांग की है।
पुलिस ने जो ट्रेक्टर पकडे है। उनके नंबर ट्रेक्टर मालिकों ने मिटा दिए है। कृषि कार्य में चलने वाले ट्रेक्टर को कोयला चोरी के लिए चलाया जा रहा है। इन कोयला माफिया की माईनिंग विभाग में और तहसील में बडी सांठगांठ है। जिसके चलते न न पर ज्यादा जुर्माना होता है न ट्रेक्टर राजसात करने की कार्रवाई होती है। ये हर बार चढोतरी चढाकर सस्ते में छूट जाते है।
Ravanwada police action on black mafia
थाना प्रभारी निवेदिता सोनी ने कोयले से भरे चार ट्रैक्टरो को घेराबन्दी करके ग्राम बरांगातेली से पकड़ा। जिसमे शलु सरेआम पिता मंगल सिंग, अरविन्द उईके पिता किशोरी उईके, जितु उईके पिता सदराम, मोनू मरकाम पिता मंशाराम, भगचन्द पिता मोहन धुर्वे को ट्रैक्टर के साथ पकड़ा गया। रात्रि में ईन ट्रैक्टर को एक एक करके पकड़ा गया। ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर चलाको को पकड़ा गया ट्रैक्टरो को शिवपूरी थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है। इस कार्रवाई में शिवपुरी थाना प्रभारी निवेदिता सोनी, एएसआई पीएस कौसले, सन्दीप बघेल, राजकुमार धुर्वे, छोटेलाल उईके, ग्राम रक्षा समिति सदस्य राहुल डेहरिया, ओमकार बॉक्सर, आनंद धुर्वे’ उपस्थित रहे।
कोयला माफिया कमलेश का फिर धराया ट्रेक्टर
रावनवाडा थाना क्षेत्र में कमलेश कैथवास का नाम एक बडे कोल माफिया के रूप में जाना जाता है। जब भी पुलिस कार्रवाई करती है। कमलेश का र्ट्रेक्टर जरूर पकडाता है। इस बार भी तीन ट्रेक्टर कमलेश के द्वारा चलवाए जाने और एक ट्रेक्टर राकेश केशरवानी के द्वारा चलाए जाने का बताया जा रहा है। राकेश केशरवानी बीते सीजन में छिंदा पेंच नदी के पार अवैध खदान का संचालन करता था। पुलिस से नागरिकों ने इन कोयला माफियाओं के खिलाफ बडी कार्रवाई कर ट्रेक्टर राजसात करने की मांग की है।
मिटा दिए ट्रेक्टर के नंबर
पुलिस ने जो ट्रेक्टर पकडे है। उनके नंबर ट्रेक्टर मालिकों ने मिटा दिए है। कृषि कार्य में चलने वाले ट्रेक्टर को कोयला चोरी के लिए चलाया जा रहा है। इन कोयला माफिया की माईनिंग विभाग में और तहसील में बडी सांठगांठ है। जिसके चलते न न पर ज्यादा जुर्माना होता है न ट्रेक्टर राजसात करने की कार्रवाई होती है। ये हर बार चढोतरी चढाकर सस्ते में छूट जाते है।
Ravanwada police action on black mafia