Top Story

खिरसाडोह और कन्या शाला के विद्यार्थियों को मिली साईकिल

परासिया। विधायक सोहन बाल्मिक ने खिरसाडोह हाईस्कूल और आदर्ष कन्या शाला परासयि में साईकिल का वितरण किया। शासकीय कन्या शाला मे 13 छात्राओं को साइकिल एवं शासकीय हाई स्कूल खिरसाडोह मे 15 साइकिल प्रदान की गई। साइकिल वितरण के पहले विधायक सोहन बाल्मीक द्वारा सभी छात्राओं को तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया।’

साइकिल वितरण कार्यक्रम मे परासिया विधायक सोहन बाल्मीक, जनपद अध्यक्ष रईस खान, हैप्पी किड्स् पब्लिक स्कूल के संचालक रिम्पी खण्डूजा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष सिकन्दरपुरे ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम शर्मा बीबारसी अनूप केचे खिरसाडोह जनपद सदस्य प्यारी बाई खिरसाडोह पंचायत सरपंच अमीरा शिवहरे शाला के प्राचार्य अडमे , परसराम उईके, कैलाष डेहरिया, प्राचार्य कुसुम जैन, एस डहेरिया, एस परिहार, बबीता धुर्वे, राजकुमारी धुर्वे, षिक्षक शाहिद अंसारी सहित दोनों शाला के शिक्षक शिक्षिकाये एवं छात्राये उपस्थित थी।

Bicycles available to students of Khirsadoh and Virgo schools