Top Story

आदमखोर को पत्थर मार बेटी कल्पना को छुडाया लेकिन वह नही बच सकी - माँ रोशनी

पहली घटना तामिया विकासखंड मुख्यालय से 40 किमी दूर पूर्व वनमंडल के छिंदी परिक्षेत्र की नागरी सर्किल के मातामोहली मे 7 जनवरी को अपनेघर के लिये जलाऊ लकडी लेने गयी रोशनी पति ब्रजेश कवरेती अपनी बेटी पांच वर्षीय साथ लेकर गयी थी अचानक दोपहर 12 बजे आदमखोर ने हमलाकर कल्पना को दबोच लिया| रोशनी ने पहले तो बडा पत्थर आदमखोर के सिर पर मारा तब भी आदमखोर ने बेटी  को नही छोडा तो रोशनी सीधे भिड गयी इसके बाद भी आदमखोर के नुकीले दांत से कल्पना की गर्दन पर दबाब के चलते उसकी जान नही बच सकी इस बात से अंजान अपनी मृत बेटी को लेकर रोशनी भागती रही उस पर भी आदमखोर ने झपटा मारा जिससे उसकी साडी फट गयी आज भी रोशनी को अपनी बेटी कल्पना को नही बचा पाने का मलाल है।

 

http://madhyapradeshtimes.com/your-heart-will-cry-listening-to-these-women/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-2/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-3/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-4/

 

chhindwara-parasia-tamia-news