शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए अब चलेगा एसपी का डंडा - एसपी गौरव तिवारी ने तीन सूत्रीय फार्मूला तय किया
परासिया। सडक पर दुकानें, और पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए जिले के एसपी गौरव तिवारी ने अभियान शुरू किया। आज उन्होंने परासिया थाने में क्षेत्र के सभी प्रषासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में व्यापारियों से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इन तीन दिनों के बाद पुलिस सडक पर दुकान लगाने वाले, सडक पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदार और सडक पर गलत पार्किंग करने वाले आम लोग, बस, आटो, टैक्सी चालकों पर कठोर कार्रवाई करेगी।
इनका सामान जब्त किया जाएगा और पुलिस मुकदमें भी कायम करेगी। एसपी गौरव तिवारी ने तीन सूत्रीय फार्मूला तय किया है। इस फार्मूले के तहत परासिया की पुरानी नगर पालिका के सामने आटो को खडा करने की व्यवस्था होगी। वे एक मिनट के लिए यहां रुक सकेंगे। एक समय में निष्चित वाहन होंगे। दूसरी व्यवस्था आटो, टैक्सी और बस चालकों के लिए है। तीसरी स्थिति सडक पर पार्किंग और सामान को लेकर होगी।
यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों के लिए सवारियां उतारने और चढाने के लिए अब नगर में प्वाईंट होंगे। इन प्वाइंट पर निष्चित संख्या में वाहन निष्चित समय तक रुकेंगे। वे यात्री चढाएंगे उतारेंगे लेकिन प्रतीक्षा नहीं करेंगे। टीआई तीन दिनों में इनके साथ बैठक कर प्वाईंट और व्यवस्था तय करेंगे।
सडक के दोनो ओर सफेद पट्टे होंगे। इस सफेद पट्टे के पीछे पार्किंग होगी। एसपी ने साफ कह दिया है कि दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर रखे। बाहर रखे तो जब्त कर लिया जाएगा। खोमचे, गुमठी, खेरची विक्रेता, सब्जी वाले आदि जो भी सडक पर है सफेद पट्टे के पीछे होंगे। थाने के पास के फल वालों को लेकर उन्होंने विषेष हिदायतें दी। 25 फरवरी के बाद पुलिस अपना काम करेगी।
एसपी ने कहा कि कोयलांचल अपराध के लिए जाना जाता है। यहां राजनीति की आड में वसूली होती है। पुलिस ने परासिया को लेकर अपना ध्यान बढाया है। ऐसे लोगों का टाइम अब आ चुका है। वे नियम कानून कायदे में रहे। नहीं रहेंगे तो उनका सार्वजनिक सम्मान होगा। सर्जिकल स्ट्राईक अपराधियों पर होगी। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देष दिए। इस दौरान लायन प्रदीप सोनी ने व्यापारियां के खर्च पर कैमरे और सुरक्षा गार्ड रखने के साथ लाईट लगाने का सुझाव दिया। इस पर एसपी ने उनकी प्रषंसा की। आवारा पषुओं को लेकर भी सुझाव आए।
इस बैठक में विधायक सोहन वाल्मिक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई, व्यापारी, राजनीतिक दलों के लोग, व्यापारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
SP Gaurav Tiwari set a three-point formula for the betterment of the city's system
इनका सामान जब्त किया जाएगा और पुलिस मुकदमें भी कायम करेगी। एसपी गौरव तिवारी ने तीन सूत्रीय फार्मूला तय किया है। इस फार्मूले के तहत परासिया की पुरानी नगर पालिका के सामने आटो को खडा करने की व्यवस्था होगी। वे एक मिनट के लिए यहां रुक सकेंगे। एक समय में निष्चित वाहन होंगे। दूसरी व्यवस्था आटो, टैक्सी और बस चालकों के लिए है। तीसरी स्थिति सडक पर पार्किंग और सामान को लेकर होगी।
अब मनमर्जी से नहीं रुकेंगे आटो, बस
यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों के लिए सवारियां उतारने और चढाने के लिए अब नगर में प्वाईंट होंगे। इन प्वाइंट पर निष्चित संख्या में वाहन निष्चित समय तक रुकेंगे। वे यात्री चढाएंगे उतारेंगे लेकिन प्रतीक्षा नहीं करेंगे। टीआई तीन दिनों में इनके साथ बैठक कर प्वाईंट और व्यवस्था तय करेंगे।
सफेट पट्टै पर सिमटना होगा
सडक के दोनो ओर सफेद पट्टे होंगे। इस सफेद पट्टे के पीछे पार्किंग होगी। एसपी ने साफ कह दिया है कि दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर रखे। बाहर रखे तो जब्त कर लिया जाएगा। खोमचे, गुमठी, खेरची विक्रेता, सब्जी वाले आदि जो भी सडक पर है सफेद पट्टे के पीछे होंगे। थाने के पास के फल वालों को लेकर उन्होंने विषेष हिदायतें दी। 25 फरवरी के बाद पुलिस अपना काम करेगी।
अपराधियों के दिन लद गए
एसपी ने कहा कि कोयलांचल अपराध के लिए जाना जाता है। यहां राजनीति की आड में वसूली होती है। पुलिस ने परासिया को लेकर अपना ध्यान बढाया है। ऐसे लोगों का टाइम अब आ चुका है। वे नियम कानून कायदे में रहे। नहीं रहेंगे तो उनका सार्वजनिक सम्मान होगा। सर्जिकल स्ट्राईक अपराधियों पर होगी। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देष दिए। इस दौरान लायन प्रदीप सोनी ने व्यापारियां के खर्च पर कैमरे और सुरक्षा गार्ड रखने के साथ लाईट लगाने का सुझाव दिया। इस पर एसपी ने उनकी प्रषंसा की। आवारा पषुओं को लेकर भी सुझाव आए।
इस बैठक में विधायक सोहन वाल्मिक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई, व्यापारी, राजनीतिक दलों के लोग, व्यापारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
SP Gaurav Tiwari set a three-point formula for the betterment of the city's system