Top Story

भूखा था बेटा हरसेस उसे खाना भी नही खिला पाई अनसुइया

सात जनवरी को ही मातामोहली के पास शाम को हुई दूसरी घटना में शाम सात बजे मातामोहली से कुछ दूरी पर बाबईपठार के झीलढाना में हर दिन की तरह अनसुइया पति अशोक तेकाम अपने घर मे दस वर्षीय हरसेस के लिये खाना बना रही थी पीछे दरवाजे के पास बैठा भूखा बेटा खाना बन जाने का इंतजार कर रहा था इसी बीच आदमखोर ने हरसेस को दबोच कर झाडियो से लेकर पीछे खेत की और ले गया सरसराहट गुर्राहट के बीच अनसुइया तेकाम ने जलती लकडी लेकर देखा और अपने पति को सूचना दी ग्रामीणो के आने तक घर से पांच सौ मीटर दूर हरसेस का मृत शरीर पडा मिला ग्रामीणो द्वारा शव लाये जाने के बाद भी आदमखोरघर तक आया लेकिन चहलकदमी के कारण वापस हो गया अनसुइया बाई आज भी अपने भूखे बेटे की मौत को लेकर सिहर जाती है।

 

http://madhyapradeshtimes.com/your-heart-will-cry-listening-to-these-women/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-2/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-3/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-4/