नम आंखो से स्कूल से ली विदाई - आराधना कान्वेंट में हुआ विदाई समारोह
परासिया। स्कूल का जीवन किसी भी विद्यार्थी के लिए जीवन की सबसे अनमोल धरोहर होता है। स्कूल में बिताए साल वे पल होते है जो जीवन भर उसे गुदगुदाते है और यादों का हिस्सा होते है। चौदह साल किसी स्कूल में पढना उसके भवन, उसके षिक्षक, उसके कर्मचारी से लेकर आसपास के माहौल से भी लगाव का कारण बन जाता है। जब इनसे विदा लेने का पल आता है तो आंखे नम और हृदय भीगा होता है। जो स्कूल से विदा हो रहा है वह और जो विदाई की दहलीज पर खडा है वह भी दोनो भावुक होते है।
न्यू आराधना कान्वेंट स्कूल के लिए आज विदाई का यही पल आया जब बारहवी के विद्यार्थियों को स्कूल ने विदाइ दी। कार्यक्रम में संस्था संस्थापक एस. वार्ड, प्रशासक वेल्डन वार्ड , प्राचार्य मध ुराय ,समस्त स्टाफ व 11वी के विद्यार्थियों के अतिरिक्त मुख्य रूप से बादल भोई महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश खासकलम की गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सभी बारहवी के विद्यार्थियों को शाला प्रतीक विदाई अभिनन्दन चिन्ह दिया गया ।
ग्यारहवी के बच्चो द्वारा शानदार स्वागत किया गया व कॉमेडी प्रस्तुति दी गई । 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया । प्रशासक द्वारा जीवन मे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गई। बादल भोई प्राचार्य अविनाष खासकलम द्वारा छात्रों को अपने कॉलेज जीवन मे जिम्मेदारी पूर्वक शालेय अनुशासन का पालन आगे बढ़ने की शिक्षा दी । संस्था प्राचार्य मधु राय ने बच्चों को आगे की शिक्षा में मन लगाकर पढ़ अपने माता पिता ,स्कूल का नाम रोषन करने की बात कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए। अंत मे ग्यारहवी की छात्रा व शाला उप नायक कु मसर्रत फाजला द्वारा आभार प्रकट किया गया । अंत मे संस्थापक स्व एस वार्ड मैडम का हम होंगे कामयाब गीत से तथा 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा घण्टी बजाकर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Aradhna convent school chhindwara-parasia-junnardeo-damua-amarwara-tamia-sausar-pandhurna
न्यू आराधना कान्वेंट स्कूल के लिए आज विदाई का यही पल आया जब बारहवी के विद्यार्थियों को स्कूल ने विदाइ दी। कार्यक्रम में संस्था संस्थापक एस. वार्ड, प्रशासक वेल्डन वार्ड , प्राचार्य मध ुराय ,समस्त स्टाफ व 11वी के विद्यार्थियों के अतिरिक्त मुख्य रूप से बादल भोई महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश खासकलम की गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सभी बारहवी के विद्यार्थियों को शाला प्रतीक विदाई अभिनन्दन चिन्ह दिया गया ।
ग्यारहवी के बच्चो द्वारा शानदार स्वागत किया गया व कॉमेडी प्रस्तुति दी गई । 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया । प्रशासक द्वारा जीवन मे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गई। बादल भोई प्राचार्य अविनाष खासकलम द्वारा छात्रों को अपने कॉलेज जीवन मे जिम्मेदारी पूर्वक शालेय अनुशासन का पालन आगे बढ़ने की शिक्षा दी । संस्था प्राचार्य मधु राय ने बच्चों को आगे की शिक्षा में मन लगाकर पढ़ अपने माता पिता ,स्कूल का नाम रोषन करने की बात कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए। अंत मे ग्यारहवी की छात्रा व शाला उप नायक कु मसर्रत फाजला द्वारा आभार प्रकट किया गया । अंत मे संस्थापक स्व एस वार्ड मैडम का हम होंगे कामयाब गीत से तथा 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा घण्टी बजाकर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Aradhna convent school chhindwara-parasia-junnardeo-damua-amarwara-tamia-sausar-pandhurna