Top Story

कोल इंडिया को खत्म कर रही केंद्र सरकार - इंटक का आरोप

परासिया। बंद होती कोयला खदानो तथा कोयले के कारोबार में निजि कंपनियो को शामिल करते हुयें निजि कंपनियो को कोयले का उत्पादन कर उसके विक्रय करने के फैसले का विरोध करते हुयें इंटक ने प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। इंटक ने केन्द्र सरकार का पुतला जलाया। इंटक पेंच कन्हान के अध्यक्ष विधायक सोहन वाल्मिक के नेतृत्व में इंटक के पदाधिकारी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पंहुचें। जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नुक्कड सभा में वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सभा को सम्बोधित करते हुयें इंटक पेंच कन्हान के अध्यक्ष विधायक सोहन वाल्मिक ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कोल इंडिया के अस्तित्व को समाप्त करने पर तुली हुई है। उद्योगपतियो को फायदा पंहुचाने की नितिया बनाई जा रही है। मजदूरो के हितो का ख्याल नही रखा जा रहा है।  विधायक वाल्मिक ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है। कोयला उद्योग बरबाद हो रहा है। श्री वाल्मिक ने बताया कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में फैसला लेकर कोयले के कारोबार में निजी कंपनियों को शामिल कर लिया है जिस अनुसार निजी कंपनियॉ अब कोयले का उत्पादन कर कोयले का व्यापार/बिक्री कर सकेंगे। इस फैसले का इंटक संगठन तीब्र विरोध प्रकट करता है। नुक्कड सभा को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सभा के बाद केन्द्र सरकार का पुतला जलाया गया। तथा बाद में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

chhindwara-parasia-junnardeo-damua-amarwara-tamia-sausar-pandhurna