Top Story

बेटे पूनम का आदमखोर ने शिकार कर खा लिया केवल सिर मिल सका

आदमखोर की दहशत के पूरे एक माह बाद 07 फरवरी 2018 शिकार चौंथी घटना  की शाम छिंदी से 25 किमी दूर शहीद कृष्ण कुमार राठौर के नाम से चर्चित खुलसान ग्राम चर्चा मे आ गया यहा मेदोढाना मे गनपति बाई पति मेमदास सल्लाम के घर आंगन में खेल रहे दस वर्षीय पुत्र पूनम सल्लाम को आदमखोर उठा ले गया मेमदास की सात संतानो मे पांच पुत्रीयो के बाद छटे बेटे पूनम का आदमखोर ने शिकार कर खा लिया रात भर खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन घर से पांच सौ मीटर दूर पूनम का सिर झाडियो मे फंसा मिला अपने बेटे को खोने के बाद गनपति बाई बेसुध है वही पूरे गाव मे मातम है इन घटनाओ मे वन विभाग की सहायता राशि इन मातायो के लिये कोई मायने नही रखती अब सभी माताये दूसरे के बच्चो को बचा लेने और आदमखोर को पकडने की गुहार वन विभाग से लगा रही है।

http://madhyapradeshtimes.com/your-heart-will-cry-listening-to-these-women/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-2/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-3/

http://madhyapradeshtimes.com/chhindwara-parasia-tamia-news-4/