लगातार बच्चों का शिकार कर रहा है आदमखोर - अब तक चार बच्चों को खा चुका है
प्रशांत शैलके की रिपोर्ट
खुलसान के पास आदमखोर ने किया दस वर्षीय पूनम सल्लाम का शिकार – सिर्फ सांत्वना दे रहा है वन विभाग
हमार बच्चो को खान के लिये जानवर छोड दिये है वन विभाग के रूपया नही नही चाहिये मेरे मोडा पूनम को बस वापस ला देओ |
रोती बिलखती पूनम की मा गनपति बाई कि ये बात सुनकर हर किसी दिल कांप गया छिंदी से 25 किमी दूर खुलसान के मोदेढाना मे मेमदास के घर मे बाहर खेल रहे दस वर्षीय बच्चे पूनम का आदमखोर ने शिकार कर लिया बीते 7 जनवरी से 7 फरवरी मे चौंथे दस वर्षीय बालक की मौत के बाद वन विभाग की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे है | छिंदी क्षेत्र के खुलसान ग्राम मे तेंदुए ने चौथे बच्चे का किया शिकार किया बीते एक माह में ये चौंथे बच्चे की मौत है | छिन्दी क्षेत्र के खुलसान गांव के मोदेढाना में ग्रामीण मेमदास का दस वर्षीय बालक पूनम सल्लाम आंगन में खेल रहा था बुधवार शाम सात बजे की घटना का खुलासा बच्चे को ढुंढने के दौरान हुआ घर से पांच सौ मीटर दूरी पर बच्चे का सिर का हिस्सा मिला | आदमखोर ने दस वर्षीय बच्चे को घर से उठाकर 500 मीटर दूर जंगल की ओर लेकर गया,सिर्फ सर को छोड़कर पूरा शरीर खा गया, सूचना मिलने के 5 घण्टे बाद वन अमला पहुँचा जिसमे एक डिप्टी रेंजर और कुछ नाकेदार पहुंचे वही देर रात तक भी कोई जिम्मेदार अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। मेमदास और गनपति सल्लाम की सात संतानो मे पांच पुत्री तथा दो पुत्रो मे कक्षा चौंथी पढने वाला पूनम छठे नबर का पुत्र था तामिया विकासखंड से लगभग 47 किमी दूर खुलसान ग्राम मे आदमखोर के शिकार मे एक माह मे चार बच्चे की मौत हो गयी।
एक माह चार बच्चे की मौत
छिंदी क्षेत्र में आदमखोर की दहशत कायम है 7 जनवरी 2018 से शुरु हुआ ये सिलसिला 7 फरवरी तक चौंथे बालक की मौत और वन विभाग की कथित मुस्तैदी के बाद भी थमने का नाम नही ले रहा है बीती घटनाओ पर नजर डाले तो अभी तक वन विभाग को ये ही नही पता कि आदमखोर है शेर या तेंदुया बीते माह 70 सीटीटीवी कैमरे 300 वन अमला 9 पिंजरे और सतपुडा पेंच की विशेषज्ञो की टीम भी अभी तक कुछ खास नही कर पाई| अभी तक छिंदी क्षेत्र मे दर्जनो मवेशी गाया बछडे बकरी के शिकार की घटनाये हुई है | उल्लेखनीय है कि 7 से 9 जनवरी 2018 के तीन दिन में तीन बच्चो के शिकार के बाद गाय के बछडे के शिकार किये जाने के बाद से ही शेर होने की संभावना के साथ उनकी संख्या एक से अधिक होने की आशंका जताई गयी थी लगातार शिकार के मामले से पूरा इलाका दहशत मे है | विकासखंड तामिया मुख्यालय से चालीस किमी दूरी पर छिंदवाडा जिले के पूर्व वनमडल के छिंदी परिक्षेत्र में आदमखोर तेंदुये का लगातार आतंक जारी है।
- ग्राम मोहलीमाता की पांच वर्षीय कल्पना पिता ब्रजेश कवरेती
- बाबईपठार के झीलढाना निवासी दस वर्षीय हरसेस पिता अशोक तेकाम
- झिरपानी के पांच साल के बच्चे सावनसा पिता कल्लू
- खुलसान मे दस वर्षीय बालक पूनम सल्लाम पिता मेमदास को अपना शिकार बना लिया
- आदमखोर के चार शिकार मे जहा कल्पना और हरसेस को आदमखोर खा नही पाया वही सावनसा और पूनम को पूरा खा गया था |