Top Story

दृष्टिहीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री सोनू गोलकर को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि

खण्डवा: प्रदेश के ब्लाइंड क्रिकेटर सोनू गोलकर भले ही देख न सकते हो, लेकिन क्रिकेटर बनने का जो सपना उन्होंने देखा था। उसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है। सोनू गोलकर ब्लाइंड वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल थे। लंबे संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद अपनी मंजिल तक पहुंचे सोनू कुछ समय पहले तक मध्यप्रदेश सरकार की अनदेखी से दुःखी थे उनका कहना था कि वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोई बधाई तक नहीं मिली। लेकिन जल्द ही उनकी  शिकायत दूर होने वाली है।

भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खण्डवा के खिलाड़ी श्री सोनू गोलकर को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। श्री गोलकर 2016 में दृष्टिहीन खिलाड़ियों के एशिया कप तथा वर्ष 2017 में 20-20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।